सीहोर : नरवाई जलाने से किसान के खेत के जल गए दो दर्जन फलदार पेड़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

सीहोर : नरवाई जलाने से किसान के खेत के जल गए दो दर्जन फलदार पेड़

  • नहीं मान रहे किसान, कई किसानों को उठाना पड़ रहा नुकसान

Farmer-sehore
सीहोर। किसानों द्वारा फसल काटने के बाद खेत को साफ करने की दृष्टि से खेतों में आग लगा दी जाती है, जिसे नरवाई जलाना कहते है। नरवाई जलाने के चक्कर में कई किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके बाद भी लापरवाह किसान नरवाई जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में एक किसान के दो दर्जन से अधिक फलदार पेड़ जलकर राख हो गए। परेशान किसान इधर-उधर अफसरों के चक्कर काट रहा है। जिले में फसल कटाई के बाद खेतो में नरवाई जलाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई है। इसके साथ ही नरवाई जलाने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के भी आदेश शासन द्वारा दिए गए हैं। इसके बाद भी जिले में रोजाना नरवाई जलाने के मामले सामने आ रहे हैं। ये मामला समीप के गांव टांकपुरा का है। टांकपुरा के किसान सीताराम विश्वकर्मा ने तहसील और वन विभाग और थाने को दिए आवेदन में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पास के खेत मालिक ने नरवाई में आग लगाई गई थी। इसके परिणाम नरवाई की आग उसके खेत तक पहुंच गई और उसके खेत में लगे दो दर्जन से अधिक फलदार पेड़ जिनमें नीबू, अमरूद, आम के पेड़ लगे थे जलकर राख हो गए। पड़ौसी किसान इस बात को नहीं मान रहा है। किसान ने कहा कि आगजनी में उसके फलदार पेड़ जलने से काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने दोषी किसान पर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

कोई टिप्पणी नहीं: