वाराणसी : सिन्धी महोत्सव में दिखीं सिन्धी संस्कृति की झलक, सन्त कवर राम जयंती धूमणाम से मनाई गई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 अप्रैल 2024

वाराणसी : सिन्धी महोत्सव में दिखीं सिन्धी संस्कृति की झलक, सन्त कवर राम जयंती धूमणाम से मनाई गई

Sindhi-mahotsav-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी) पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के तत्वावधान में मेला कमेटी द्वारा संत कवर राम जयंती धूमणाम से मनायी गयी। इस मौके पर आयोजित ‘सिन्धी महोत्सव’ में स्वजातिय बंधओं, महिलाओं एवं बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए न सिर्फ लोगों का मन मोह लिया, बल्कि सिन्धी समाज की ऐतिहासिक धरोहरों की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिली। महमूरगंज स्थित शुभम् लॉन में आयोजित सिन्धी महोत्सव का शुभारंभ सर्व प्रथम इष्ट देव झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर दयालु, विशिष्ठ अतिथि महापौर अशोक तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, एमएलसी अशोक धवन, आशुतोष सिन्हा विद्या सागर राय आदि मौजूद रहें। समारोह में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष ओपी बदलानी ने दिया। जबकि मेला कमेटी के चेयरमैन राजकुमार वाधवानी ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


कार्यक्रम में जहा एक और संत कवर राम जयंती पर नित्य नाटिका प्रस्तुत की, वही दुसरी तरु बालश्रम पर भी नाटक के जरिए संवेदनाएं व्यक्त की गयी। सिन्धी समाज के संतो पर नाटक का भी मंचन किया गया। सिन्धी संस्कृति को अपने नित्य और अभिनय के जरिए बखूबी समाज की महिलाओ और बच्चों ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में खास आकर्षण का केंद्र प्रभु श्रीराम अधारित नित्य संगीत रहा, जिसे देख कर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। शाम 7 से 10 तक 16 सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। इसमें प्रमुख रुप से अर्दली पंचायत, पांडेयपुर पंचायत, रानीपुर पंचायत, सिंधू नगर पंचायत, अमर नगर पंचायत, अशोक नगर पंचायत, रामापुरा पंचायत, सिंधु विकास समिति, सिन्धी युवा समिति, इस्माईल परिवार, ऊर्जा संघठन, सुहिडी अमर नगर, द्धारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में सिन्धी समाज की महीला, पुरुष व बच्चो के साथ साथ तमाम विशिष्ट जन उपस्थित रहे, कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन सीमा एच॰ लखमानी, नरेश बदानी, वर्षो बदानी, अरुण लखमानी ने किया। कार्यक्रम को सम्पादित महामंत्री हीरानंद लखमानी, कोषाध्यक्ष जय लालवानी ने किया, कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका में ब्रह्मानंद पेशवानी, अशोक तलरेजा, हेमंत तलरेजा, सुरेन्द्र लालवानी, गोविंद किशनानी, कमलेश छूगानी, शंकर विष्णानि, चन्दन रुपानी, मनोज लखमानी, सोनू अंजवाणी, अमित सेवारामानी, रवि सेहता, दीपक वासवानी, राज चंगरानी, महेश आहुजा, सुमित धमेजा, ने निभाई कार्यक्रम के दौरान सिन्धी व्यंजनों का लोगों ने लुफ्त उठाया अन्त में धन्यवाद ज्ञापन मेला कमेटी के को॰ चेयरमैन श्रीचंद पंजवानी, सुरेश वध्या ने दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: