सीहोर : सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ, राहगीरों का मिलेगा शीतल जल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 अप्रैल 2024

सीहोर : सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ, राहगीरों का मिलेगा शीतल जल

Public-water-sehore
सीहोर। लगातार 17 सालों से निरंतर गर्मी के दिनों में शहर के स्थानीय लुनिया चौराहे पर वर्मा पेट्रोल पंप के सामने स्व. बाबूलाल वर्मा एवं श्रीमती शांति देवी वर्मा की पुण्य स्मृति में सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ उनके पुत्र सूर्य प्रकाश वर्मा, राकेश वर्मा, मनोज वर्मा, पुत्र वधु अनुराधा वर्मा, संगीता वर्मा, पूजा वर्मा, पुत्री गायत्री वर्मा, हर्षा वर्मा तथा पोते यश, राज, स्पर्श द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि वह यह कार्य 17 सालों से निरंतर कर रहे है। स्टैंड बनाकर मटके रखकर प्याऊ का शुभारंभ किया गया ताकि राहगीरों को शीतल पेयजल उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर समाजसेवी विष्णु कौशल, मुकेश पाल, रघुवीर सिंह, अशोक चौधरी, राजवीर ओमप्रकाश बारेला, सानू बेल्डर, विनोद ठेकेदार, राजकुमार, गोपाल शर्मा, हफीज, अब्दुल्ला, दीपक शाक्य, विमलेश माहेश्वरी और जितेन्द्र मेवाड़ा आदि उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: