दरभंगा, एलएनएमयू विश्वविद्यालय रसायन विज्ञान विभाग में कल दिनांक 27 अप्रैल को दिन के 11 बजे से स्वास्थ्य समस्याएं, खनिजों की कमी, और संवेदनशीलता विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है । रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रेम मोहन मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस महत्वपूर्ण सेमिनार का उद्देश्य है छात्रों को स्वास्थ्य समस्याओं के प्राकृतिक इलाज और खनिजों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूक करना। सेमिनार के मुख्य वक्ता हैं विभाग के अवकाश प्राप्त शिक्षक डॉ. अब्दुस समद अंसारी जो अपने विशेषज्ञता और विस्तृत ज्ञान के साथ रसायन विज्ञान में मान्यता प्राप्त शिक्षक रहे हैं।वे अपने अध्ययन और अनुभव के माध्यम से खनिजों की महत्व और उनके अभाव के प्रभाव को समझने के लिए बहुमूल्य जानकारी प्रदान करेंगे।उनका यह भाषण छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और खनिजों की कमी से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करेगा। इस सेमिनार के आयोजक विभागीय शिक्षक डॉ. विकास कुमार सोनू हैं।इस संवाद को सफल बनाने के लिए, सभी विभागों के छात्रों को इसमें शामिल होने का अनुरोध किया गया है। इस सेमिनार के माध्यम से, छात्रों को स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी और वे अपने जीवन में स्वस्थ्य और तंदुरुस्त रहने के लिए सही निर्णय ले सकेंगे।
शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
दरभंगा : स्वास्थ्य समस्याएं, खनिजों की कमी, और संवेदनशीलता विषय पर एक सेमिनार
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें