- नैतिक ने किया दोहरा प्रदर्शन दो विकेट के साथ खेली 43 रन की पारी
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर अंडर-16 विधायक क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन पीपीसीए अकादमी ने पीपीसीए बी को 157 रन के विशाल अंतर से हराया। इस मैच के दौरान शहर के उभरते हुए हरफनमौला खिलाड़ी नैतिक जैन ने दोहरा प्रदर्शन इसमें गेंदबाजी करते हुए दो विकेट के साथ खेली 43 रन की पारी। गुरुवार की सुबह पहले बल्लेबाजी करने उतरी पीपीसीए अकादमी के खिलाडिय़ों ने निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट खोकर 262 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसमें सलामी बल्लेबाज अंशु सोनी ने 54 गेंद पर 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 70 रन उनके साथी खिलाड़ी अराव मसीह ने 26 गेंद पर चार चौकों की मदद से 28 रन की सशक्त पारी खेली थी, इसके अलावा आदिल खान ने 24 रन, भविष्य त्यागी ने 27 रन, नैतिक जैन ने 36 गेंद पर 43 रन और लक्की प्रजापति ने 26 रन बनाए थे। वहीं पीपीसीए बी की ओर से गेंदबाजी करते हुए जय, यश कुशवाहा, अर्पित और रौनक ने एक-एक विकेट हासिल किया। रनों का पीछा करने उतरी पीपीसीए बी की पूरी टीम 23 ओवर में मात्र 105 रन पर ही सिमट गई। इसमें आरंभिक बल्लेबाज चिराग पालीवाल ने 26 गेंद पर 27 रन और रेहान खान ने 20 गेंद पर 15 रन की मजबूत साझीदारी निभाई। वहीं सहज ने 32 गेंद पर 17 रन बनाए थे। इधर पीपीसीए अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हजुए नैतिक जैनने पांच ओवर में 15 रन देकर दो विकेट, नमन ने तीन ओवर में सात रन देकर तीन विकेट, भविष्य ने छह ओवर में 38 रन देकर दो विकेट और लक्की प्रजापति ने तीन ओवर में तीन रन देकर एक विकेट हासिल किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें