भाजपा के भ्रष्टाचार के उदाहरण हैं नोटबंदी और चुनावी बॉण्ड : यशवंत सिन्हा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 अप्रैल 2024

भाजपा के भ्रष्टाचार के उदाहरण हैं नोटबंदी और चुनावी बॉण्ड : यशवंत सिन्हा

yashwant-sinha-attack-bjp
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल, चुनावी बॉण्ड को बड़ा घोटाला और नोटबंदी को काले धन को सफेद में बदलने का तरीका करार देते हुए पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपने भ्रष्ट कृत्यों पर गोपनीयता की चादर ढक देती है और उम्मीद करती है कि लोगों को उनके बारे में कभी पता नहीं चलेगा। सिन्हा ने ‘पीटीआई वीडियो सेवा’ को दिए साक्षात्कार में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 400 से अधिक सीटें जीतने के दावे को खारिज करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) की ताकत को कम आंका जा रहा है। सिन्हा (86) ने कहा कि वह राजनीति से संन्यास ले चुके हैं और वापसी की उनकी कोई योजना नहीं है, जबकि उनके पूर्व संसदीय क्षेत्र हजारीबाग से अनेक लोग उनसे इस बार चुनाव लड़ने का आग्रह कर चुके हैं। सिन्हा ने 2018 में भाजपा छोड़ दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र में राजग सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा था, ‘‘यह सरकार तब तक ईमानदार है जब तक सत्ता में है। जैसे ही यह सत्ता से बाहर होगी तो भारत के लोगों को पता चलेगा कि यह अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है।’’ सिन्हा ने कहा कि नोटबंदी और चुनावी बॉण्ड इसके दो उदाहरण हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मैंने खुद से काफी मंथन करने के बाद यह किया। और मुझे पता चला कि वे भ्रष्टाचार के कृत्यों के सामने आने से बच गए हैं जिन्हें सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आने दिया गया है और इसका कारण है ‘गोदी मीडिया’।’’ 


सिन्हा ने कहा, ‘‘किसी को इसकी फिक्र नहीं है। मैंने 2016 में नोटबंदी का उल्लेख किया था। अब हमें पता है कि नोटबंदी के बाद लगभग 100 प्रतिशत धन बैंकों में वापस आ गया। और मुझे एक भी ऐसे मामले, एक भी व्यक्ति या एक भी संस्था की जानकारी नहीं है जिस पर काला धन रखने के लिए मुकदमा चलाया गया हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सारा काला धन सफेद बन गया क्योंकि यह बैंकिंग प्रणाली में आ गया है।’’ सिन्हा ने चुनावी बॉण्ड पर कहा, ‘‘अभी जानकारी टुकड़ों में बाहर आ रही है। लेकिन मुझ पर भरोसा क्यों करेंगे। भारत की वित्त मंत्री के पति ने कहा है कि यह पूरी दुनिया में भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी कवायद है। यह सबसे बड़ा घोटाला है। और जब टुकड़ों में बात सामने आ रही है तो पता चल रहा है कि किस तरह अनेक कंपनियों से, व्यापक रूप से सत्तारूढ़ दल के लिए काला धन जमा करने के लिए प्रणाली का दुरुपयोग किया गया।’’ सिन्हा ने आरोप लगाया, ‘‘तो सरकार की क्या नीति रही है? सरकार की नीति यह रही है कि उसके भ्रष्ट कृत्यों पर गोपनीयता की चादर ढक दी जाए और उसे उम्मीद है कि लोगों को कभी पता नहीं चलेगा।’’ सिन्हा ने 1998-99 और 2009-2014 के दौरान लोकसभा में हज़ारीबाग़ निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। 2014 के लोकसभा चुनाव में उनके बेटे जयंत सिन्हा, जो अभी भी भाजपा में हैं, इस सीट से लड़े और जीते। वह 2019 में हज़ारीबाग़ से फिर से चुने गए। इस बार लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने हजारीबाग सदर के विधायक मनीष जायसवाल को टिकट दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: