- परमार समाज ने कहा तत्काल आरा मशीन बंद करे प्रशासन
इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व चल समारोह के अध्यक्ष विष्णु परमार रालूखेड़ी ने बताया कि प्राचीन जगदीश मंदिर परमार समाज के अलावा शहरवासियों की आस्था का केन्द्र है, लेकिन एक वरिष्ठ समाजसेवी यहां पर लंबे समय से मंदिर की जमीन पर आरा मशीन किराए से देकर अवैध रूप से आरा मशीन चला रहा है, रविवार को समाज के लोगों ने इस संबंध में निर्णय लिया है कि अगर सात दिन में प्रशासन ने तत्काल इस ओर ध्यान नहीं दिया तो आगामी दिनों में परमार समाज पूरी एकजुटता से आंदोलन करेंगा। उनका कहना है कि वन विभाग की ओर से न तो इनके पास लाइसेंस प्राप्त है और न ही वे वन विभाग के कोई नियम-कानून को मानते है। विभागीय स्तर पर इस प्रकार के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की दिशा में अबतक कोई ठोस करवाई नहीं की गई, लिहाजा उन लोगों का हौसला बुलंद है। वहीं परमार समाज आरा मशीन को हटाने के लिए चक्कर काट रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें