रांची : पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 अप्रैल 2024

रांची : पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया

ram-tahal-chaudhry-resign-congress
रांची, 27 अप्रैल, झारखंड में रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कांग्रेस पार्टी से आज इस्तीफा दे दिया। श्री चौधरी ने रांची प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि रांची लोकसभा सीट से टिकट नहीं दिए जाने को लेकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल कराने के लिए सभी प्रक्रिया पूरी की गयी। कांग्रेस की ओर बायोडाटा मांगा गया। इसके बाद झारखंड के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने उन्हें कांग्रेस में शामिल कराया। श्री मीर ने कहा कि राहुल गांधी का कहना है कि जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी। आप सभी मामलों में फिट बैठते हैं। आपको रांची लोकसभा सीट से टिकट दिया जाएगा।इसके बाद उम्मीदवार के नाम की घोषणा के लिए भी लंबा समय लिया गया। जब टिकट की घोषणा हुई तो वो सबके सामने है। मैं कोई झंडा ठोने के लिए कांग्रेस में शामिल नहीं हुआ था इसलिए मैंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में भाजपा का दरवाजा नहीं खटखटाया है। उन्होंने फिलहाल निर्दलीय या किसी अन्य पार्टी से चुनाव लड़ने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि अपने करीबियों से निर्णय के बाद आगे की रणनीति तय कर जानकारी साझा करेंगे।उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने उन्हें ऑफर दिया था। उस समय वह भी आईएनडीआईए गठबंधन में थे। रांची से सीट देने की भी बात भी कही थी। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भाजपा से जीता था तो पार्टी को केवल दिया। उनसे कुछ लिया नहीं। ज्ञातव्य है कि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी 28 मार्च को कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे । श्री चौधरी भाजपा के टिकट पर पांच बार रांची से लोकसभा के सदस्य चुने गए थे लेकिन 2019 में भाजपा ने उन्हें रांची से लोकसभा का टिकट नहीं दिया और उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं: