- आकर्षण का केंद्र बनी रही रथ पर बनी झांकियां और डीजे की धुन पर नाचते खुशियां मनाते युवा
- धर्मशाला में की गई बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा की स्थापना
महापुरूषों के चित्रों की झांकियां
चल समारोह मनकामेश्वर मंदिर तिराहा से अटल चौराहा,बड़ा बाजार, पान चौराहा, बदरी महल चौराह, कोतवाली चौराहा, इंग्लिशपुुरा रोड से भोपाल नाका होते हुए मुरली रोड से डॉ अम्बेडकर धर्मशाला पहुंचा। चल समारोह में बाबा साहेब को समर्पित ओजश्स्वी तेजस्श्वी गीत गाते चल रहे बच्चे और युवा रथों पर सजाई गई बाबा साहेब सहित महापुरूषों के चित्रों की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। भारत रत्न बाबा भीमराव अम्बेडकर जयंती चल समारोह का शहर के अनेक स्थानों पर सामाजिक राजनैतिक धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने पुुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
सामुहिक रूप से की बुुद्ध वंदना
धर्मशाला में सामुहिक रूप से बुुद्ध वंदना की गई अतिथियों का आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं सहयोगकर्ताओं ने फूल मालाऐं पहनाकर स्वागत किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी गायन, वादन, नृत्य, भाषण कलाओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया। आयोजन समिति के द्वारा बच्चों और वरिष्ठजनों को स्मृतिचिंह भेंटकर सम्मान किया गया। सांध्याकाल में क्रांतिकारी राष्ट्रीय संत स्वामी सत्यानंद ने आजाद भारत में जारी छुुआछूत और बाबा साहेब की प्रतिमाओं के अपमान की घटनाओं पर करारा प्रहार किया। भीम कया महापुरुष वाणी एवं भजन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य संरक्षक कमलेश दोहरे, जे एस कचनेरिया, हरिओम बोद्ध, एचएन हिन्डोलिया, राजेश जांगडा, नवीन भैरवे, पवन सूर्यवंशी, शुुभम कचनेरिया, गेदालाल सूर्यवंशी, कृष्णा सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और गणमाननीय नागरिक गण सम्मिलित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें