सीहोर : बाबा साहेब के हजारों दिवानों ने निकाला गया भव्य चल समारोह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 अप्रैल 2024

सीहोर : बाबा साहेब के हजारों दिवानों ने निकाला गया भव्य चल समारोह

  • आकर्षण का केंद्र बनी रही रथ पर बनी झांकियां और डीजे की धुन पर नाचते खुशियां मनाते युवा
  • धर्मशाला में की गई बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा की स्थापना

Baba-saheb-jayanti-sehore
सीहोर। जय भीम के नारों से रविवार को पूरा सीहोर जिला गूंज उठा। बाबा साहेब के हजारों दिवानों ने जिला मुख्यालय पर ऐतिहासिक भव्य चल समारोह निकाला। जाटव धर्मशाला में संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा की स्थापना की गई। प्रमुख कार्यक्रम अम्बेडकर पार्क गंज में आयोजित हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। क्रांतिकारी राष्ट्रीय संत स्वामी सत्यानंद ने हजारों लोगों को जागरूक किया। चल समारोह में रथ पर बनी झांकियां और डीजे की धुन पर नाचते खुशियां मनाते युवक युवतियां आकर्षण का केंद्र बने रहे। संविधान निर्माण भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 133 वी जयंती को लेकर पूरे जिले में उत्साह का माहौल बना रहा है। बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर के अनुयाई नागरिकों के द्वारा घरों पर लाईट एवं केण्डल लगाई गई, दीप लगाए गए, मीठे पकवान बनाऐं गए। प्रमुख कार्यक्रम अम्बेडकर पार्क में सुबह आयोजित किया गया। पार्क में पहुंचकर अनेक सामाजिक , राजनैतिक धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मुरली रोड स्थित जाटव समाज धर्मशाला में बाबा साहेब की प्रतिमा की विधिवत स्थापना की गई तत्पश्चात प्रतिमा पर फूलों की वर्षा की गई। बाबा साहेब के विचारों को जनजन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे अनेक संगठनों संस्थाओं के द्वारा संयुक्त रूप से बाल बिहार मैदान से भव्य चल समारोह का शुभारंभ किया गया। चल समारोह में नीले रंग के रूपटटों पगडिय़ों के साथ युवक युवतियां डीजे रथ बेडबाजे झांकियां और हजारों बाइक सवार बाबा साहेब के दिवाने युवा जय भीम के जय घोष के साथ आगे बढ़ते दिखाई दिए।


महापुरूषों के चित्रों की झांकियां

चल समारोह मनकामेश्वर मंदिर तिराहा से अटल चौराहा,बड़ा बाजार, पान चौराहा, बदरी महल चौराह, कोतवाली चौराहा, इंग्लिशपुुरा रोड से भोपाल नाका होते हुए मुरली रोड से डॉ अम्बेडकर धर्मशाला पहुंचा। चल समारोह में बाबा साहेब को समर्पित ओजश्स्वी तेजस्श्वी गीत गाते चल रहे बच्चे और युवा रथों पर सजाई गई बाबा साहेब सहित महापुरूषों के चित्रों की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। भारत रत्न बाबा भीमराव अम्बेडकर जयंती चल समारोह का शहर के अनेक स्थानों पर सामाजिक राजनैतिक धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने पुुष्पवर्षा कर स्वागत किया।


सामुहिक रूप से की बुुद्ध वंदना

धर्मशाला में सामुहिक रूप से बुुद्ध वंदना की गई अतिथियों का आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं सहयोगकर्ताओं ने फूल मालाऐं पहनाकर स्वागत किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी गायन, वादन, नृत्य, भाषण कलाओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया। आयोजन समिति के द्वारा बच्चों और वरिष्ठजनों को स्मृतिचिंह भेंटकर सम्मान किया गया। सांध्याकाल में क्रांतिकारी राष्ट्रीय संत स्वामी सत्यानंद ने आजाद भारत में जारी छुुआछूत और बाबा साहेब की प्रतिमाओं के अपमान की घटनाओं पर करारा प्रहार किया। भीम कया महापुरुष वाणी एवं भजन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य संरक्षक कमलेश दोहरे, जे एस कचनेरिया, हरिओम बोद्ध, एचएन हिन्डोलिया, राजेश जांगडा, नवीन भैरवे, पवन सूर्यवंशी, शुुभम कचनेरिया, गेदालाल सूर्यवंशी, कृष्णा सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और गणमाननीय नागरिक गण सम्मिलित रहे । 

कोई टिप्पणी नहीं: