गाजियाबाद : मेवाड़ के विद्यार्थियों ने किया एनजीटी का दौरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 अप्रैल 2024

गाजियाबाद : मेवाड़ के विद्यार्थियों ने किया एनजीटी का दौरा

  • कोर्ट की कार्यवाही को देखने-जानने का लिया अनुभव

Mewad-student-visit-ngt
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट के 50 विद्यार्थियों ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल दिल्ली का शैक्षिक दौरा कर कोर्ट की कार्यवाही देखने और जानने का अनुभव प्राप्त किया। कुछ छात्रों को कोर्ट रूम नंबर 1 में तो बाकी छात्रों को कोर्ट रूम नंबर 2 में भेजा गया। मंच पर रजिस्ट्रार और दो न्यायाधीश मौजूद थे। कार्यवाही लगभग 2 घंटे तक चली। उसके बाद न्यायाधीशों ने सूचीबद्ध सभी मामलों को स्थगित कर दिया। कोर्ट रूम नंबर 1 में छात्रों को सरकार की लापरवाही को लेकर डिवीजन बेंच की सुनवाई का मौका मिला। वन क्षेत्रों में अवैध खनन के मामले में अधिकारियों द्वारा पक्षकारों पर जुर्माना लगाने आदि को लेकर कार्यवाही लंच तक चली। मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने बताया कि विद्यार्थियों को उनके भविष्य के विकास के साथ-साथ करियर में वृद्धि के लिए एनजीटी के कानूनी तंत्र के बारे में जागरूक करने के लिए यह दौरा काफी ज्ञानवर्द्धक था। शैक्षिक दौरे के दौरान विधि विभाग की प्रभारी संगीता कौल, संयोजक आशीष गिरी एवं अभिषेक चौरसिया विद्यार्थियों के साथ रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: