- कल 24 अप्रैल बुधवार को 3 बजे अपराह्न में मिथिला चित्रकला संस्थान में स्वीप गतिविधियों का होगा आयोजन। जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी ,स्वीप आईकॉन पूनम मिश्रा सहित वरीय अधिकारी एवं काफी संख्या में संस्थान के छात्र स्वीप कार्यक्रम में होंगे शामिल।
मतदान की तिथि एवं स्लोगन युक्त बैनर सभी चौक-चौराहा पर लगाने ,स्वीप एवं पी0डब्ल्यू0डी0 चयनित आईकॉन का तिथिवार प्लान तैयार कर प्रचार-प्रसार कराने, रेलवे स्टेशन/सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र/बस अड्डा, मिथिला हाट, झंझारपुर एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सेल्फी प्वांइट का अधिष्ठापन कराने एवं नुक्कड़-नाटक की टीम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराने हेतु जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी को निदेश दिया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, झंझारपुर एवं मधुबनी, सभी भूमि उप समाहर्ता का लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के प्रचार-प्रसार हेतु काउंटडाउन विडियो बनाकर सोशल मीडिया यथा-फेसबुक, यू-ट्यूब, टिवट्रर पर आयोजित स्वीप गतिविधि को पोस्ट कर प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया गया। सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा को निदेश दिया गया कि वे पी0डब्ल्यु0डी0 दिव्यांगजनों के साथ मतदाता जागरूकता हेतु साईकिल रैली कराएंगे साथ ही पी0डब्ल्यु0डी0 बूथ को संबद्ध भी कराएंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/सभी अंचल अधिकारी एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित प्रखंड एवं पंचायत स्तर के कर्मियों यथा- चौकीदार, किसान सलाहकार, विकास मित्र, जीविका दीदी,आशा दीदी,सेविका-सहायिका,पंचायत रोजगार सेवक,बी0एल0ओ एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट से हर घर दस्तक अभियान के तहत कैंपेन चलाकर डोर-टू-डोर मतदाताओं को जागरूक कराने का निदेश दिया गया एवं इसका फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी कराते हुए जिला स्वीप व्हाट्सएप्प ग्रुप पर भी भेजने का निदेश दिया गया।
बैठक में स्वीप कोर कमिटि के अध्यक्ष-सह-उप-विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि जिले में स्वीप गतिविधियों को और तेज करने को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। जिसमें मधुबनी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक-24.04.2024 को मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ, दिनांक-27.04.2024 को जे0एन0कॉलेज, मधुबनी, 18.04.2024 को जे0एम0डी0पी0एल0, महिला कॉलेज, मधुबनी एवं आर0एन0 कॉलेज, पंडौल, दिनांक-19.04.2024 को अभियत्रण महाविद्यालय,पडौल एवं बी0एम0 कॉलेज, रहिका, के0बी0एस0 कॉलेज उच्चैठ, बेनीपट्टी एवं दिनांक-20.04.2024 को एम0एल0एस0 कॉलेज, सरिसवपाही में मतदाता जागरूकता हेतु वातावरण निर्माण करने के उद्देश्य से वाद-विवाद प्रतियोगिता/संवाद/निबंध लेखन/चित्रांकन/रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं के द्वारा पोषक क्षेत्र में मतदाता जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला का निर्माण, हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत, सेल्फी कॉर्नर एवं मतदान करने हेतु शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। पुनः झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में दिनांक-25.04.2024 को भी0एस0जे0कॉलेज, राजनगर, 18.04.2024 को डी0बी0कॉलेज, जयनगर, दिनांक-25.04.2024 को सी0एम0बी0 कॉलेज, डेवढ़, घोघरडीहा, दिनांक-26.04.2024 को सी0एम0जे0 कॉलेज, दोनवारी हाट, खुटौना, दिनांक-27.04.2024 को एच0पी0एस0 कॉलेज, मधेपुर, दिनांक-26.04.2024 को एल0एन0जे0 कॉलेज, झंझारपुर, दिनांक-25.04.2024 को पॉलिटेक्निक कॉलेज, अररिया संग्राम, दिनांक-29.04.2024 को प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, घोघरडीहा, दिनांक-26.04.2024 को ए0एन0एम0 कॉलेज मधुबनी एवं अररिया संग्राम तथा दिनांक-19.04.2024 को डायट नरार में मतदाता जागरूकता हेतु वातावरण निर्माण करने के उद्देश्य से वाद-विवाद प्रतियोगिता/संवाद/निबंध लेखन/चित्रांकन/रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं के द्वारा पोषक क्षेत्र में मतदाता जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला का निर्माण, हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत, सेल्फी कॉर्नर एवं मतदान करने हेतु शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उप-विकास आयुुक्त के द्वारा पी0डब्ल्यू0डी0 कोषांग की समीक्षा के क्रम मे एन0सी0सी0 कमांडेंट से सभी मतदान केन्द्रों पर एन0सी0सी0 कैडेटों की प्रतिनियुक्ति कर दिव्यांग, वृद्ध एवं शारीरिक रूप से कमजोर मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक सुगमतापूर्वक लाने के बारे में विचार-विमर्श किया गया। जिसमें एन0सी0सी0 कमांडेंट द्वारा बताया गया कि जिले में सभी महाविद्यालयों को मिलाकर लगभग 800 कैडेट है। कॉलेज के प्रधानाचार्य से समन्वय स्थापित कर मतदान केन्द्रों पर कैडेटों की प्रतिनियुक्ति की जा सकती है। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने एवं पहंुचाने हेतु ई-रिक्सा आदि की व्यवस्था करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से आवश्यक तैयारी करने का निदेश दिया गया। पुनः उप विकास आयुक्त द्वारा मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध कराई जाने वाली सभी अनिवार्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर भी व्यापक विचार-विमर्ष किया गया। बैठक में सचिव जिला स्वीप कोर कमिटी सह डीपीआरओ परिमल कुमार,नोडल पदाधिकारी स्वीप सुजीत वर्णवाल, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, मधुबनी, आशीष अमन, स्वीप कोषांग के लिपिक, आनंद राज, लिपिक समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें