भाजपा ने सत्ता में आने पर मोदी को जेल भेजने संबंधी टिप्पणी के लिए मीसा भारती की आलोचना की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 अप्रैल 2024

भाजपा ने सत्ता में आने पर मोदी को जेल भेजने संबंधी टिप्पणी के लिए मीसा भारती की आलोचना की

nadda-criticise-rjd
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्र की सत्ता में आने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत पार्टी नेताओं को जेल भेजने की धमकी देने के लिए बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता मीसा भारती पर निशाना साधा और कहा कि इस तरह की टिप्पणियों को लेकर जनता लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों को उचित जवाब देगी। भारती ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए चुनावी बॉण्ड का मुद्दा उठाया और कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर चंदा जुटाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी सहित भाजपा नेताओं को जेल भेजा जाएगा। मीसा भारती की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि कथित भ्रष्टाचार के मामले में जांच का सामना कर रहे और जमानत पर बाहर घूम रहे लोग उस मोदी को ‘गाली’ दे रहे हैं जिनका राजनीतिक करियर बेदाग रहा है। नड्डा ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह में एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘वे मोदी को विभिन्न प्रकार की गालियां दे रहे हैं। पिछले 23 वर्षों में, मोदीजी ने 12 वर्षों से अधिक समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री और 10 वर्षों तक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। मोदीजी ने देश के मुख्य प्रशासक के रूप में काम किया है और उन पर कोई दाग नहीं है। मीसा भारती कह रही हैं कि वह ऐसे व्यक्ति को जेल भेज देंगी।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी विपक्षी नेताओं की हताशा को दर्शाती है। नड्डा ने कहा कि चारा घोटाले में शामिल राजद प्रमुख लालू प्रसाद स्वास्थ्य आधार पर जमानत पर बाहर हैं जबकि उनकी बेटी भारती भी नौकरी के बदले जमीन मामले में आरोपी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जो जमानत पर हैं और जांच का सामना कर रहे हैं, वे मोदीजी को गाली दे रहे हैं।’’ उन्होंने लोगों से लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान कर विपक्षी पार्टियों को उचित जवाब देने का आह्वान किया। 


राजद ने पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राज्यसभा सदस्य और लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती को मैदान में उतारा है। भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि भारती की टिप्पणी दिखाती है कि विपक्ष भगवा पार्टी के खिलाफ लड़ाई में किस हद तक गिर रहा है। तावड़े पार्टी के बिहार मामलों के प्रभारी भी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वे हमें 400 सीटों के लक्ष्य तक पहुंचने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनके प्रयास केवल हमारा मनोबल बढ़ा रहे हैं।’’ तावड़े ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता कवासी लखमा द्वारा मोदी की मौत का कथित जिक्र किए जाने का भी हवाला देते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। लखमा ने एक रैली को संबोधित करते हुए कथित तौर पर कहा था कि वह लोकसभा चुनाव में विजयी होकर उभरेंगे और मोदी मर जाएंगे। तावड़े ने कहा कि लोग चाहते हैं कि आतंकवादी और देश पर हमला करने वाले लोग मारे जाएं लेकिन कांग्रेस का स्तर इतना नीचे जा रहा है। भारती की टिप्पणी की आलोचना करते हुए भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि प्रसाद ने मीसा का यह नाम इसलिए रखा था ताकि वह कांग्रेस को ‘खत्म’ करने के उनके संकल्प को जीवन भर याद रखें क्योंकि इंदिरा गांधी सरकार ने आपातकाल के दौरान उन्हें और अन्य समाजवादी नेताओं को आंतरिक सुरक्षा रखरखाव अधिनियम (मीसा) के तहत जेल में डाल दिया था। त्रिवेदी ने सवाल किया, ‘‘क्या मीसा अपने पिता का संकल्प भूल गई है या वह इसका मजाक उड़ा रही है? उन्होंने कहा कि राजद नेता मीसा को अपना नाम बदल लेना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: