बिलकिसगंज स्कूल के प्राचार्य पवन शर्मा ने बताया कि स्कूल में ग्रामीण परिवेश के बच्चों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। इसका परिणाम है कि स्कूल के विद्यार्थी बड़े शहरों के समान उच्चचत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में इस साल कक्षा दसवीं का रिजल्ट 69 प्रतिशत और हायर सेकंडरी का परिणाम 71 प्रतिशत रहा है। हायर सेकंडरी विज्ञान समूह में विनीता मीणा विज्ञान समूह के साथ ही स्कूल की टॉपर रहीं। उन्होंने 92.2 प्रतिशत के साथ 461 अंक प्राप्त किए। विज्ञान समूह में द्वितीय स्थान पर निधिका परमार 91.6 प्रतिशत, तृतीय स्थान पर दीक्षा गौर ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार आर्ट समूह में प्रथम तनु 76.8 प्रतिशत, द्वितीय नंदिनी 76.4 प्रतिशत, तृतीय चांदनी 75.4 प्रतिशत, कामर्स समूह में प्रथम बबली परमार 79.6 प्रतिशत, द्वितीय दीपिका गुर्जर 78 प्रतिशत, तृतीय प्रियंका विश्वकर्मा 74.4 प्रतिशत, एग्रीकल्चर समूह में प्रथम धीरज पैरवाल 77 प्रतिशत, द्वितीय कनिका परमार 76 प्रतिशत, तृतीय अंकिता 75.7 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार हाईस्कूल में प्रथम अंकित कटारे 83.6 प्रतिशत, द्वितीय रोशनी धनगर 82 प्रतिशत तथा तृतीय सोवित गौर 80 प्रतिशत रहा।
सीहोर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं और हायर सेकंडरी का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। शासकीय सीएम राइज स्कूल बिलकिसगंज का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ठ रहा है। स्कूल में दसवीं और हायर सेकंडरी में टॉपर आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें