सीहोर। मंगलवार की शाम को शहर के खजांची लाइन स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर आगामी 10 मई को भगवान परशुराम की जयंती पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाए जाने की चर्चा की गई। वहीं भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के शीघ्र बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गई। बैठक में समाज के अध्यक्ष दीपक शर्मा आदि पदाधिकारी शामिल थे। सर्व ब्राह्मण समाज के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि मंगलवार को आयोजित पदाधिकारियों की बैठक का शुभारंभ भगवान परशुराम की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया था। वहीं इस मौके पर चल समारोह को लेकर पदाधिकारियों की चर्चा हुई। इस दौरान यहां पर मौजूद पदाधिकारियों ने बताया कि हमारे समाज के वरिष्ठ नरेन्द्र शर्मा के पुत्र के साथ मारपीट हुई है। इस संबंध में इसकी निंदा करते हुए कार्रवाई को लेकर प्रशासन को ज्ञापन देने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
मंगलवार, 2 अप्रैल 2024
सीहोर : उत्साह के साथ मनाई जाएगी भगवान परशुराम की जयंती
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें