राँची, विजय सिंह ,लाइव आर्यावर्त, 4 अप्रैल। झारखंड में सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ( झामुमो ) ने आज गुरुवार को दुमका और गिरिडीह संसदीय सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। झामुमो के महासचिव विनोद कुमार पांडेय के हस्ताक्षर से आज जारी सूची के अनुसार दुमका से झामुमो ने पार्टी के शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन को उम्मीदवार बनाया है जबकि गिरिडीह से पार्टी ने टुंडी (धनबाद ) के विधायक मथुरा प्रसाद महतो को मैदान में उतारा है। हमारे पाठकों को ज्ञात होगा कि दुमका संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद सुनील सोरेन का टिकट काट कर झामुमो छोड़ कर भाजपा में नई शामिल हुईं पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बड़े भाई दिवंगत दुर्गा सोरेन की पत्नी और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहु,जामा (दुमका) विधायक सीता सोरेन को भाजपा ने पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। उधर गिरिडीह में झामुमो के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो का मुकाबला मौजूदा सांसद व भाजपा की सहयोगी आजसू पार्टी के उम्मीदवार चंद्र प्रकाश चौधरी से होगा। सूत्रों से ज्ञात हुआ कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन व मंत्री बसंत सोरेन की झामुमो के शीर्ष रणनीतिकार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जेल में मुलाकात के बाद तय हुआ कि झामुमो किसी आयातित उम्मीदवार को प्रत्याशी नहीं बनाएगी ,इसलिए दुमका से नलिन सोरेन और गिरिडीह से मथुरा महतो को प्रत्याशी बनाये जाने की आधिकारिक घोषणा की गई। हमारे पाठकों सहित मतदाताओं को याद दिलाते चलें कि गिरिडीह में 25 मई और दुमका में 1 जून को मतदान निर्धारित है। ज्ञात हुआ कि झामुमो जल्दी ही राजमहल ,जमशेदपुर और सिंहभूम से गठबंधन उम्मीदवार घोषित करेगी।
गुरुवार, 4 अप्रैल 2024
राँची : झामुमो ने की दो सीटों की घोषणा, दुमका में नलिन भिड़ेंगे सीता से
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें