राँची : झामुमो ने की दो सीटों की घोषणा, दुमका में नलिन भिड़ेंगे सीता से - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

राँची : झामुमो ने की दो सीटों की घोषणा, दुमका में नलिन भिड़ेंगे सीता से

Jmm-candidate-dumka
राँची, विजय सिंह ,लाइव आर्यावर्त, 4 अप्रैल। झारखंड में सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ( झामुमो ) ने आज गुरुवार को दुमका और गिरिडीह संसदीय सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। झामुमो के महासचिव विनोद कुमार पांडेय के हस्ताक्षर से आज जारी सूची के अनुसार दुमका से झामुमो ने पार्टी के शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन को उम्मीदवार बनाया है जबकि गिरिडीह से पार्टी ने टुंडी (धनबाद ) के विधायक मथुरा प्रसाद महतो को मैदान में उतारा है। हमारे पाठकों को ज्ञात होगा कि दुमका संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद सुनील सोरेन का टिकट काट कर झामुमो छोड़ कर भाजपा में नई शामिल हुईं पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बड़े भाई दिवंगत दुर्गा सोरेन की पत्नी और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहु,जामा (दुमका) विधायक सीता सोरेन को भाजपा ने पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। उधर गिरिडीह में झामुमो के प्रत्याशी  मथुरा प्रसाद महतो का मुकाबला मौजूदा सांसद व भाजपा की सहयोगी आजसू पार्टी के उम्मीदवार चंद्र प्रकाश चौधरी से होगा। सूत्रों से ज्ञात हुआ कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन व  मंत्री बसंत सोरेन की झामुमो के शीर्ष रणनीतिकार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जेल में मुलाकात के बाद तय हुआ कि झामुमो किसी आयातित उम्मीदवार को प्रत्याशी नहीं बनाएगी ,इसलिए दुमका से नलिन सोरेन और गिरिडीह से  मथुरा महतो को प्रत्याशी बनाये जाने की आधिकारिक घोषणा की गई। हमारे पाठकों सहित मतदाताओं को याद दिलाते चलें कि गिरिडीह में 25 मई और दुमका में 1 जून को मतदान निर्धारित है। ज्ञात हुआ कि झामुमो जल्दी ही राजमहल ,जमशेदपुर और सिंहभूम से गठबंधन उम्मीदवार घोषित करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: