दरभंगा,आज दिनांक 13 अप्रैल 2024, शनिवार को प्रातः 11.30 बजे दरभंगा तारामंडल परिसर में रंगशिल्पी हैंडीक्राफ्ट्स, पिंडारुच, दरभंगा के हस्तशिल्प बिक्री केंद्र का उद्घाटन दरभंगा अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो संदीप तिवारी के कर कमलों से किया गया। इस परिसर के हस्तशिल्प बिक्री केंद्र में 10 काउंटर बनाए गए हैं, जो 2000 रु महीने के मामूली शुल्क पर उपलब्ध है। इस बिक्री केंद्र की स्थापना का श्रेय विज्ञान एवं तकनीक विभाग, बिहार सरकार के सचिव श्री लोकेश कुमार सिंह, विभाग के निदेशक श्री उदयन मिश्र एवं तारामंडल परियोजना निदेशक डॉ अनंत कुमार को जाता है, जिन्होंने इसे विचार विमर्श की अवस्था से ही काफी प्रोत्साहन दिया। इससे तारामंडल के आगंतुकों का आकर्षण भी बढ़ेगा और हस्तशिल्प की बिक्री से कारीगरों को रोजगार भी मिलेगा। तारामंडल के प्रभारी प्रो संदीप तिवारी ने शिल्पियों को निमंत्रित करते हुए बताया कि यदि यह प्रयोग सफल रहता है तो इसे दिल्ली हाट की तर्ज पर दरभंगा हाट के रूप में विकसित किया जा सकता है। रंगशिल्पी हैंडीक्राफ्ट्स के प्रमुख कार्यकारी प्रो प्रदीप कांत चौधरी ने बताया कि महिला कारीगरों के स्वामित्व वाली यह कंपनी मिथिला ब्लॉक प्रिंट्स के उत्पादों को प्रोत्साहित करने वाली एकमात्र संस्था है, जो सुजानी और मिथिला ब्रश पेंटिंग के क्षेत्र में भी काम करती है।
शनिवार, 13 अप्रैल 2024
दरभंगा तारामंडल में हस्तशिल्प बिक्री केंद्र का उद्घाटन
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें