सीहोर : आस्था और उत्साह के साथ मनाई जाएगी भगवान परशुराम की जयंती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 अप्रैल 2024

सीहोर : आस्था और उत्साह के साथ मनाई जाएगी भगवान परशुराम की जयंती

  • श्रीमती शोभा शर्मा बनी चल समारोह अध्यक्ष, महिला मंडल के तत्वाधान में होगे अनेक आयोजन

Parasuram-puja-sehore
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी विप्र समाज के आस्था का केन्द्र भगवान परशुराम जयंती को धूमधाम से मनाए जाने के लिए बैठकों का क्रम जारी है। देर रात्रि को महिला मंडल और युवा मंडल की बैठक का आयोजन किया गया था। इस मौके पर सर्व सम्मति से चल समारोह अध्यक्ष रूप में महिला मंडल की ओर से श्रीमती शोभा शर्मा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस मौके पर सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दीपक शर्मा, महिला मंडल की अध्यक्ष सुश्री नीलम शर्मा, धर्मशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोहर शर्मा आदि मौजूद थी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए सर्व ब्राह्मण समाज के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि गत दिनों निर्णय लिया गया था कि इस वर्ष भी परम्परानुसार जयंती मनाई जाएगी। इसके अंतर्गत आगामी 10 मई को जयंती के पावन अवसर पर सुबह भगवान की पूजा अर्चना के पश्चात भव्य रूप से वाहन रैली निकाली जाएगी। इसके अलावा आगामी 12 मई को भव्य रूप से चल समारोह निकाला जाएगा। बैठक में महिला मंडल की अध्यक्ष नीलम शर्मा, युवा अध्यक्ष नयन जोशी ने कोषाध्यक्ष के रूप में रुपेश तिवारी को मनोनित किया है। इसके अलावा युवा मंडल में महामंत्री के रूप में ऋषि पाराशर की नियुक्ति की गई है। इधर महिला मंडल की अध्यक्ष सुश्री नीलम शर्मा ने चल समारोह महिला मंडल की अध्यक्ष के रूप में शोभा शर्मा को सर्व सम्मति से मनोनित किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: