सीहोर। शहर के सब्जी मंडी स्थित प्राचीन जगदीश मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड का आयोजन किया जाता है। देर रात्रि को मंदिर जीर्णोद्धार करने वाले पंडित दुर्गा प्रसाद कटारे, परमार समाज की ओर से तुलसीराम पटेल, जिला संस्कार मंच की ओर से कमल झंवर, मनोज दीक्षित मामा, नीरज चौरसिया सहित अन्य ने बड़ी कुलाश मानस मंडल द्वारा दी गई सुंदरकांड की संगीतमय प्रस्तुति पर सभी सदस्यों का पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए परमार समाज के चल समारोह समिति के पूर्व अध्यक्ष रोलूखेड़ी निवासी विष्णु परमार ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार की तरह संगीतमय प्रस्तुति दी गई थी। पंडित श्री कटारे ने कहाकि बच्चों को पश्चात संस्कृति से बचने की जरूरत है उन्हें अच्छे साहित्य की ओर जोडऩा चाहिए संस्कृति और संस्कार बचाना हमारा प्रमुख लक्ष्य होगा तो हम नए भारत को विश्व गुरु बना सकेंगे, नहीं तो पाश्चात्य संस्कृति हमारी युवा पीढ़ी को खोखला कर देगी। इसलिए परमार समाज के द्वारा मंदिर में पाठ का आयोजन किया जाता है। हनुमान जी को सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता माना जाता हैं। इसलिए इनसे जुड़ा कोई भी पाठ अन्य किसी भी पाठ की तुलना में अधिक शक्तिशाली होता है। कहा जाता है कि हनुमान जी को प्रसन्न करने का सबसे अच्छा उपाय, हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करना है। इन दो में से किसी भी एक का पाठ पूरी श्रद्धा से करने से बजरंग बली प्रसन्न होकर अपने भक्तों की मनोकामनाओं को जल्द पूरा करते हैं। सुंदरकांड पाठ की सबसे खास बात यह है कि इससे ना सिर्फ हनुमानजी का आशीर्वाद मिलता है बल्कि भगवान श्रीराम का भी आर्शीवाद प्राप्त होता है। इस मौके पर परमार समाज की ओर से शिव परमार मुरली, निर्माण समिति के अध्यक्ष मुकेश परमार, अनार सिंह परमार आदि शामिल थे। उन्होंने बताया कि आगामी मंगलवार को ग्राम भैसाखेड़ी के मानस मंडल के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति दी जाएगी। पाठ के पश्चात करीब ढाई सौ श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी का वितरण भी किया गया।
गुरुवार, 4 अप्रैल 2024
सीहोर : परमार समाज ने किया मानस मंडल का सम्मान
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें