सीहोर। ग्राम पंचायत श्यामपुर की बीएजी टीम पंचायत सचिव, बीएलओ, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, सहायिका, शिक्षक द्वारा घर-घर जाकर मतदाता पर्ची वितरण, मतदान के लिए शपथ और मतदाताओं कौ पीले चावल देकर आगामी सात मई को मतदान करने के लिये प्रेरित किया जा रहा हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचायत के सचिव मुकेश पाटीदार ने बताया कि गत दिनों हमारी टीम को जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर प्रवीण सिंह ने मोटिवेट किया था। गत विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान अच्छा रहा है। उनके हौसले और टीम वर्क से आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी मतदान का प्रतिशत में वृद्धि करेंगे। मौके पर उन्हें बताया गया कि मतदान करने के कितने फायदे हैं। बताया गया कि सुबह सात बजे से संध्या छह बजे तक मतदान चलेगा। हमें लोकतंत्र के महापर्व पर सुबह पहले मतदान फिर घर का काम, आप खुद भी मतदान करें और पड़ोसी को भी साथ लेकर जाएं। अगर मतदान केंद्र कुछ दूरी पर है तो आप अपने निजी वाहन से पूरे परिवार एक साथ मिलकर जाएं। अगर जगह हो तो पड़ोसी को भी साथ लेकर जाएं, लेकिन किसी भी हालत में एक भी मतदाता छूटे नहीं।
सोमवार, 29 अप्रैल 2024
सीहोर : मतदाता को जागरूक करने घर-घर दे रहे दस्तक
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें