- मोदी की तानाशाही को धूल चटायेंगे, इलेक्टोरेल बॉन्ड का जवाब कूपन और जनबल से देंगे
- तीनों लोकसभा के माले उम्मीदवारों ने कार्यकर्ता कन्वेंशन को किया संबोधित.
कन्वेंशन से सात सूत्री प्रस्ताव भी पारित किए गए.
1. सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुनावी बांड पर दिए गए फैसले के तुरंत बाद भाजपा से जुड़े वकीलों के एक समूह द्वारा जारी पत्र, और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इसका तत्काल समर्थन, सुप्रीम कोर्ट को बदनाम करने, उसपर दबाव बनाने तथा न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर परोक्ष हमला है. यह कन्वेंशन ऐसे प्रयासों की कड़ी निंदा करता है और न्यायिक स्वतंत्रता व संविधान पर किसी भी प्रकार के हमले के खिलाफ एकजुटता का आह्वान करता है.
2. शतप्रतिशत वीवीपैट सत्यापन की हमारी पुरानी मांग रही है. सुप्रीम कोर्ट ने हाल में ही इस संबंध में चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट की इस पहल का यह कन्वेंशन तहेदिल से स्वागत करता है.
3. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की रिहाई का स्वागत करते हुए आज का कन्वेंशन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल और देश के विभिन्न जेलों में बद सभी राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं की अविलंब रिहाई की मांग करता है.
4. इलेक्टोरेल बॉन्ड अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक भ्रष्टाचार और भाजपा सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी पार्टी के रूप में सामने आई है. अपने भ्रष्टाचार को छुपाने व भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए ईडी व सीबीआई के जरिए विपक्ष की सरकारों व विपक्ष के नेताओं पर हमले किए जा रहे हैं. यह कन्वेंशन ईडी व सीबीआई के इस राजनीतिक दुरूपयोग की निंदा करते हुए सुप्रीम कोर्ट के नेतृत्व में इलेक्टोरेल बॉन्ड घोटाले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करता है.
5. आज पूरे देश में अल्पसंख्यकों, दलितों-महिलाओं-आदिवासियों पर टारगेटेड हमले बढ़े हैं. इन बढ़ते हमलों पर भाजपा की चुप्पी और प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ दलित-गरीबों व वंचित समुदाय के न्याय व बराबरी के सवाल पर भाजपा हटाओ-संविधान बचाओ नारे के साथ यह कन्वेंशन 11 अप्रैल को महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले और 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की गांव-गांव में व्यापक पैमाने पर जयंती मनाने का आह्वान करता है.
6. विगत साल बिहार में रामनवमी के दौरान बिहारशरीफ व सासाराम में व्यापक उन्माद व हिंसा को देखते हुए यह कन्वेंशन इस साल रामनवमी के मौके पर सभी नागरिकों से पूरी तरह सचेत रहने और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का आह्वान करता है ताकि उन्माद व हिंसा की ताकतों को किसी भी प्रकार की जगह न मिल सके.
7. यह कन्वेंशन देश की सत्ता से फासिस्ट भाजपा की विदाई के लिए भाकपा-माले और इंडिया गठबंधन के सभी उम्मीदवारों को विजयी बनाने के संकल्प के साथ चुनावी समर में अपनी पूरी ऊर्जा व एकजुटता के साथ उतर जाने का आह्वान करता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें