सीहोर : आगामी नौ से आरंभ होगा एकादश कुंडीय श्रीराम महायज्ञ और प्राण-प्रतिष्ठा समारोह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024

सीहोर : आगामी नौ से आरंभ होगा एकादश कुंडीय श्रीराम महायज्ञ और प्राण-प्रतिष्ठा समारोह

  • पंडित दुर्गा प्रसाद कटारे के मार्गदर्शन में किया जा रहा यज्ञ शाला का निर्माण

Ram-mahayagya-sehore
सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम चंदेरी में एकादश कुंडीय श्रीराम महायज्ञ, प्राण-प्रतिष्ठा समारोह और संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन आगामी नौ अपै्रल से 17 अपै्रल तक आयोजित होना है। अब तक 232 मंदिरों के जीर्णोद्धारक संत स्व. काशी प्रसाद कटारे के शुभाशीष से धर्मरक्षक पंडित दुर्गाप्रसाद कटारे के संचालन में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा है। शुक्रवार को पंडित श्री कटारे बाबा सहित समिति के अन्य सदस्यों ने यहां पर बनाई जा रही यज्ञ शाला के निर्माण कार्य का अवलोकन किया। पंडित श्री कटारे द्वारा यहां 74 वें मंदिर का जीर्णोद्धार नव निर्माण कार्य संपन्न कराया जा रहा है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नव निर्मित मंदिर में भव्य सिंहासन पर श्रीराम दरबार, खेड़ापति श्री हनुमान, शिव परिवार एवं एकादश श्रीराम महायज्ञ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। खेडापति माता की प्राण-प्रतिष्ठा एकादश कुण्डिय श्रीराम महायज्ञ के माध्यम से धर्मरक्षक श्री कटारे बाबा के संचालन में नई एवं पुरानी चंदेरी के सभी ग्रामवासियों के सहयोग से संपन्न होने जा रहा है। आगामी नौ अपै्रल से होने वाले इस दिव्य आयोजन में 16 अपै्रल को श्रीराम जी की भव्य बारात शाम पांच बजे अयोध्यापुरी चंदेरी से जनकपुरी पिपलिया मीरा प्रस्थान करेगी। 17 अपै्रल रामनवमी को पूर्ण आहुति के साथ प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न होगी। इसके पश्चात भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: