सीहोर : हनुमान जी के दर्शन सबसे बड़े वंदनीय माने जाते : कथा व्यास पंडित देवेन्द्र शास्त्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 अप्रैल 2024

सीहोर : हनुमान जी के दर्शन सबसे बड़े वंदनीय माने जाते : कथा व्यास पंडित देवेन्द्र शास्त्री

Hanuman-katha-sehore
सीहोर। हनुमान जी से बड़ा कोई भक्त नहीं है। इस कलयुग में तो हनुमान जी के दर्शन सबसे बड़े वंदनीय माने जाते हैं। जिस तरह से भक्त के बिना भगवान अधूरे माने जाते हैं, ठीक वैसे ही हनुमान जी के बिना राम भी अधूरे ही हैं। इसलिए कहा जाता है कि जब भी आप हनुमान जी के मंदिर में जाएं तो जय श्री राम कहें या जय सीता राम कहें। उक्त विचार जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम चंदेरी में जारी संगीतमय श्रीराम कथा के दौरान कथा व्यास पंडित देवेन्द्र शास्त्री ने कहे। उन्होंने कहा कि प्रबिसि नगर कीजे सब काजा हृदयं राखि कौसलपुर राजा चौपाई के माध्यम से बताया भगवान भक्तों के हृदय में ही विराजमान रहते हैं। राम दूत मैं मातु जानकी, सत्य शपथ करुणा निधान की यह मुद्रिका मातु मैं आनी, दीन्ह राम तुम्ह कह सहिदानी। पंडित श्री शास्त्री ने कहा कि सुन्दर काण्ड के गूढ़ तत्वों का उल्लेख किया। कहा कि जब हनुमान जी भगवान राम का दूत बनकर लंका में प्रवेश करते हैं, तो वह अपना रूप अत्यंत लघु कर लेते हैं। यहाँ अपने शरीर का आकार छोटा करने का अर्थ यह है कि वह अपने आप मामूली व्यक्ति बनकर माता सीता के सम्मुख जाते हैं। यहां लघुता का अर्थ अभिमान रहित से है। उसके पीछे भी एक मंशा यह है कि मां सीता की भक्ति को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को अभिमान रहित होना होगा। तभी मां सीता की भक्ति मिल सकती है। इसी बीच अशोक वाटिका में रावण का आगमन होता है। यहां रावण का अभिप्राय समस्या से है, वही हनुमान जी का अर्थ सलूशन (समाधान ) से है। मानव जीवन में समस्याओं के आने से पूर्व उसका समाधान मौजूद होता है। यज्ञ के संचालक धर्मरक्षक पंडित दुर्गाप्रसाद कटारे ने बताया कि ग्राम चंदेरी पूरी तरह राममय हो गया है। यहां पर सुबह से यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, दोपहर में श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है, वहीं शाम को भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता है। 

कोई टिप्पणी नहीं: