सीहोर : निर्धन गरीब बेटियों के विवाह में सीहोर का रजक समाज आया आगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 1 अप्रैल 2024

सीहोर : निर्धन गरीब बेटियों के विवाह में सीहोर का रजक समाज आया आगे

  • विवाह सम्मेलन में बेटियों को उपहार देने 51 हजार की राशि दी, पूर्व में आयोजित हुए सामाजिक आयोजनों की बची राशि का किया सदुपयोग

Comunity-marrege-sehore
सीहोर। सीहोर जिले में धोबी समाज द्वारा वर्ष 2002-2003 में सामूहिक विवाह सम्मेलन सहित अन्य सामाजिक कार्यक्रम भंवर लाल मालवीय, जमना प्रसाद, कैशल मालवीय, तुलाराम मालवीय, जगदीश मालवीय, रमेश मालवीय, पुरण लाल मालवीय, घीसीलाल पटेल, रंगलाल पटेल, हरि सिंह बरेठा सहित अन्य सदस्यों द्वारा आयोजित किए गए थे। उन सभी कार्यक्रमों के बाद करीब 10 हजार की राशि बची थी। उक्त राशि स्वर्गीय जमना प्रसाद के पुत्र मुकेश बरेठा ने 51 हजार कर निर्णय लिया की यह राशि समाज की गरीब और निर्धन बेटियों के विवाह में उपयोग किया जाएगा। इसी के चलते सीहोर समिति के सदस्यों ने 27 अप्रैल को बैरसिया में स्थित ग्राम तरावली के मां हरसिद्धि मंदिर में मालवीय रजक समाज सुधार समिति द्वारा आयोजित होने वाले नि:शुल्क विवाह सम्मेलन में सहयोग करने का निर्णय लिया। रविवार को तरावली में सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर आयोजित हुई बैठक में सीहोर धोबी रजक समाज के लोग शामिल हुए। जहां पर बैरसिया मालवीय रजक समाज सुधार समिति के पदाधिकारियों से कार्यक्रम को लेकर चर्चा करने के बाद उक्त राशि आयोजन समिति को सौंपी गई। इस दौरान सीहोर समिति सदस्य जमना प्रसाद बरेठा के पुत्र मुकेश बरेठा ने बताया कि उक्त राशि समाज की धरोहर के रूप में सुरक्षित रखी हुई थी। जिसे कई बार सामाजिक कार्यक्रमों में उपयोग करने का प्रयास किया गया, लेकिन उक्त राशि उपयोग नहीं हो सकी। सायद समाज की बेटियों के कन्यादान के लिए ही इस राशि का उपयोग होना था, जो आज सामूहिक विवाह सम्मेलन में यह राशि सभी के निर्णय के बाद विवाह सम्मेलन समिति को सौंपी जा रही है। श्री बरेठा ने कहा कि अगर आगे भी सामाजिक कार्यों में जरूरत पड़ेगी तो वह सदैव समाज हित में सहयोग के लिए तैयार रहेंगे। इस दौरान रमेश मालवीय, दिनेश मालवीय, हरिप्रसाद मालवीय, इमरत लाल मकरैया, कैलाश मालवीय, मुकेश बरेठा, संजय मालवीय, गोविंद मालवीय, प्रकाश मालवीय सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: