सीहोर : रिमझिम बारिश में भी निकाली गई भगवान झूलेलाल की झांकी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 अप्रैल 2024

सीहोर : रिमझिम बारिश में भी निकाली गई भगवान झूलेलाल की झांकी

  • आस्था और उत्साह के साथ मनाया श्री झूलेलाल का जन्मोत्सव
  • सिंधी समाज द्वारा समाजसेवी अखिलेश राय का जन्म दिवस मनाया गया

Jhulelal-jhanki-sehore
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी सिंधी समाज के तत्वाधान श्री झूलेलाल का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर शाम चार बजे भव्य चल समारोह शहर में निकाला गया। इसके पश्चात मंदिर परिसर में प्रसादी का वितरण किया गया बुधवार की सुबह दस बजे मंदिर परिसर में जारी अखंड पाठ साहब का समापन किया। इसके पश्चात दोपहर में भजन आदि का आयोजन किया गया। चल समारोह में बैंड-बाजे के साथ आस्थावना श्रद्धालु बारिश की रिमझिम में नृत्य करते नजर आए।  


इस संबंध में जानकारी देते हुए सिंधी समाज के मीडिया प्रभारी पंकज पंजवानी ने बताया कि चेटी चंड का त्योहार हर वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। चेटी चंड का पर्व सिंधी समुदाय का एक प्रमुख त्योहार है। सिंधी समाज के लोग चेटी चंड के मौके पर अपने आराध्य देवता वरुण अवतार भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव के रूप में बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान झूलेलाल जल के देवता वरुण हैं। इस मौके पर सिंधी समाज के लोग जीवन में सुख-समृद्धि, वैभव और संपन्नता की कामना के लिए वरुण देवता की पूजा करते हैं। उन्होंने बताया कि उपासक भगवान झूलेलाल को उदेरोलाल, घोड़ेवारो, जिन्दपीर, लालसाँई, पल्लेवारो, ज्योतिनवारो, अमरलाल आदि नामों से भी पूजते हैं।भगवान झूलेलालजी को जल और ज्योति का अवतार माना गया: भगवान झूलेलालजी को जल और ज्योति का अवतार माना गया है। इसलिए लकड़ी का मंदिर बनाकर उसमें एक लोटे से जल और ज्योति प्रज्वलित की जाती है और इस मंदिर को श्रद्धालु चेटीचंड के दिन अपने सिर पर उठाते हैं, जिसे बहिराणा साहब भी कहा जाता है। इसको लेकर श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ पवित्र नदी में विसर्जित करते है। बुधवार की शाम को शहर के सीवन नदी तट महिला घाट पर चल समारोह के रूप में श्रद्धालुओं के द्वारा आरती की गई और ज्योति का विसर्जन किया गया। उसके पश्चात भव्य रूप से भंडारे का आयोजन भी किया गया था। वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय के जन्म दिवस पर भगवान झूलेलाल मंदिर में सिंधी समाज द्वारा समाजसेवी अखिलेश राय का जन्म दिवस मनाया गया। समाजसेवी अखिलेश राय द्वारा भगवान झूलेलाल की प्रतिमा पर पुष्पमाला पहनकर दीप प्रज्वलित किया और केक काटकर सबका मुंह मीठा कराया।

कोई टिप्पणी नहीं: