- युवाओं मे खेल के प्रति जागरूकता आएगी-विधायक सुदेश राय
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर आधुनिक एकलव्य क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ किया गया। इस अकादमी का शुभारंभ शहर सहित आस-पास के खिलाडिय़ों को मशीनों के अलावा बेहतर कोचों के माध्यम से खेल का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सीहोर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुदेश राय ने नेट पर शॉट मारकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस आधुनिक अकादमी से युवाओं मे खेल के प्रति जागरूकता आएगी, जिससे क्षेत्र से प्रतिभाओं को आगे बढऩे का अवसर मिलेगा। शहर में आधुनिक क्रिकेट अकादमी की जरूरत थी जिसको हेड कोच अतुल कुशवाहा ने पूरा किया है। इसके लिए में पूरे कुशवाहा परिवार को बधाई देता हूं। अकादमी के शुभारंभ अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, सन्नी महाजन, मितेश पटेल, नरेश मेवाड़ा, अकादमी के संचालक जगदीश कुशवाहा, एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, वीरु वर्मा, मनोज दीक्षित मामा आदि शामिल थे।
आधुनिक मशीनों के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों के द्वारा दिया जाएगा प्रशिक्षण
जानकारी के अनुसार आधुनिक एकलव्य क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ में आने वाले क्रिकेटरों को गुणवत्तापूर्ण क्रिकेट प्रशिक्षण प्रदान करना, विशेषज्ञों से सीखने का अवसर, क्लास और बेहतरीन वातावरण में क्रिकेट का बुनियादी ढांचा अकादमी का मुख्य उद्देश्य है। अकादमी में क्रिकेटरों के लिए बालिंग मशीन, चार ट्रफ विकेट, दो सीमेंट विकेट के अलावा अभ्यास मैचों के अलावा अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें