सीहोर : भाजपा नगर मंडल के तत्वाधान में डॉ. अंबडेकर को किया याद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 अप्रैल 2024

सीहोर : भाजपा नगर मंडल के तत्वाधान में डॉ. अंबडेकर को किया याद

  • सविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर ने जो मार्ग दिखाया आज उसी मार्ग पर भाजपा चलने का प्रयास कर रही : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर

Sehore-bjp-remember-baba-saheb
सीहोर। भाजपा नगर मंडल के तत्वाधान में रविवार को शहर के वार्ड क्रमांक 11 में स्थित अंबेडकर पार्क में पहुंकर भाजपा नेताओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर याद किया। इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहाकि सविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर ने जो मार्ग दिखाया आज उसी मार्ग पर भाजपा चलने का प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उनके संकल्प को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने देश की एकता अखंडता के साथ समाज को सदैव जोडऩे का काम किया है। उन्होंने समाज के कमजोर से कमजोर व्यक्ति के हक और अधिकार की रक्षा के लिए समर्पित रूप से काम किया है। डॉ. अम्बेडकर समता मूलक समाज के अधिष्ठाता थे। उन्होंने देश मे कुरुतियों, अस्पृश्यता तथा भेदभाव पर जीवन पर्यंत संघर्ष किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर मंडल के मीडिया प्रभारी राजेश परिहार ने बताया कि रविवार को मंडल के तत्वाधान में सविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर को याद किया गया था। इस मौके पर मुख्य आयोजन शहर के अंबेडकर पार्क में किया गया और नपाध्यक्ष श्री राठौर सहित अन्य ने यहां पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर आशुतोष त्यागी, रमाकांत समाधिया, सुदीप प्रजापति, लोकेन्द्र वर्मा, निलेश राठौर, रोहित यादव, हर्ष ताम्रकार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: