मधुबनी : जिले के सभी विद्यालयों में मतदाता जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 अप्रैल 2024

मधुबनी : जिले के सभी विद्यालयों में मतदाता जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

  • स्वीप गतिविधि के तहत निकली गयी प्रभातफेरी

Voter-awareness-madhubani
मधुबनी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, मधुबनी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा दिए गए निदेश के आलोक में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मध्य विद्यालय भौआड़ा सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय भौआड़ा सहित जिले के सभी विद्यालयों में कई कार्यक्रम आयोजित किया गया। भौआड़ा विद्यालय में  प्रधानाध्यापक श्री उमेश कुमार के नेतृत्व में सभी शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षा सेवक, रसोईया तथा छात्रों के द्वारा विद्यालय पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गई। सभी प्रतिभागियों के हाथ में मतदाता जागरूकता से संबंधित नारा लिखे तख्तियां एवं बैनर था। सभी प्रतिभागी मधुबनी ने ठाना है, मतदान प्रतिशत बढ़ाना है। डालें वोट बूथ पर जायें, लोकतंत्र का पर्व मनायें। अप्पन वोट अप्पन अधिकार, मतदान के लेल मधुबनी तैयार। बढ़ाये कदम दिखायें वोट का दम। आदि नारे लगा रहे थे। प्रभात फेरी से आम जनता में जागृति पैदा हुई।लोग मतदान के लिए तत्पर दिखाई दिए। तत्पश्चात प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रहिका श्री योगेन्द्र कुमार के द्वारा आज ही विद्यालय परिसर में वोटर सेल्फी प्वाइंट तथा मेरा पहला वोट देश के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान का भव्य उद्घाटन किया गया।इस मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी लोगों को अवश्य मतदान करना चाहिए। मधुबनी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विद्यालय स्तर पर प्रधानाध्यापक श्री उमेश कुमार द्वारा संचालित किए जा रहे कई कार्यक्रम सराहनीय कदम है। इससे आम लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा हो रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दैनिक कार्ययोजना के अनुसार जिले के सभी विद्यालयों के पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गई। मध्य विद्यालय जितवारपुर, में प्रधानाध्यापक श्री सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में विशाल प्रभातफेरी निकाली गई। जिससे क्षेत्र में मतदाता जागरूकता का सकारात्मक प्रभाव पड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं: