- आज आरा की यात्रा पर रहे माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य, डॉ. अंबेदकर की मूर्ति का किया लोकार्पण
आरा की यात्रा पर रहे माले महासचिव
अंबेडकर जयंती पर आज माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य आरा के दौरे पर रहे. वहां उन्होंने राजकीय अंबेडकर छात्रावास मौलाबाग में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया. उसके बाद इंडिया गठबंधन के बैनर से आरा पूर्वी रेलवे गुमटी से अंबेडकर चौक तक संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ मार्च व सभा का आयोजन किया गया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि हमारा संविधान देश के हर नागरिक को एक वोट का अधिकार देता है. अमीर से अमीर को भी और गरीब से भी गरीब को भी. वोट का अधिकार तो मिल गया लेकिन समाज में आज भी गैरबराबरी मौजूद है. अर्थव्यवस्था में तो चरम गैरबराबरी है. इसलिए उन्होंने कहा था कि समाज और अर्थव्यवस्था में बरबारी के लिए मुल्क को संविधान को लेकर आगे बढ़ना है. लेकिन आज भाजपा संविधान को ही खत्म करने पर ही तुली हुई है. इसलिए सबसे पहले भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखलाना हम सबका दायित्व बनता है. इस बार का चुनाव चुनाव नहीं लोकतंत्र व संविधान बचाने की जंग है. उन्होंने यह भी कहा कि बाबासाहब ने सही कहा था कि संविधान किन लोगों के हाथ में है उसी पर बहुत कुछ निर्भर करेगा. समय आ गया है संविधान को संविधान विरोधियों के चंगुल से मुक्त करना ही होगा. आरा के बाद गड़हनी मेला बाजार से चरपोखरी तक मोटरसाइकिल मार्च का आयोजन किया गया. अगिआंव विधानसभा के अंतर्गत आने वाले चरपोखरी में ही बाबा साहेब की मूर्ति पर भी माल्यार्पझा किया गया. का. दीपंकर भट्टाचार्य के साथ कार्यक्रम में आरा लोकसभा से इंडिया गठबंधन समर्थित माले उम्मीदवार का. सुदामा प्रसाद तथा अगिआवं विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी का. शिवप्रकाश रंजन सहित पार्टी व इंडिया गठबंधन के नेता-कार्यकर्ता भी उपस्थित थे. पटना के विभिन्न इलाकों में भी डॉ. अंबेडकर जयंती मनाई गई. दीघा, चितकोहरा, मालसलामी, गुलजारबाग आदि स्थानों पर वर्तमान सरकार की तानाशाही के खिलाफ सत्ता परिवर्तन का संकल्प लिया गया. राज्य के विभिन्न हिस्सों हिलसा, फतुहा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, नवादा, डुमरांव आदि स्थानों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें