पटना : राजद के आठ विधायक लोकसभा चुनाव में दिखायेंगे अपना दम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 अप्रैल 2024

पटना : राजद के आठ विधायक लोकसभा चुनाव में दिखायेंगे अपना दम

rjd-8-mla-in-contest
पटना, 11 अप्रैल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के आठ विधायक इस बार के लोकसभा चुनाव में अपना दम दिखाने के लिये बेताब हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर इस बार 23 प्रत्याशी चुनावी समर में अपनी किस्मत आजायेंगे। राजद ने 22 अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। राजद ने आठ वर्तमान विधायकों को लोकसभा चुनाव के रण में उतारा है। राजद ने अपने हिस्से वाली सीवान सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है। राजद के टिकट पर गया सीट पर बोधगया (सु) के विधायक कुमार सर्वजीत पासवान, पूर्णिया से रूपौली की विधायक बीमा भारती,दरभंगा सीट से दरभंगा ग्रामीण के विधायक ललित यादव,उजियारपुर सीट से उजियारपुर के विधायक आलोक कुमार मेहता प्रत्याशी बनायें गये हैं। बीमा भारती ने हाल ही में जनता दल यूनाईटेड (जदयू) छोड़ राजद में शामिल हुयी हैं। इसी तरह बक्सर सीट से राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र और रामगढ़ के विधायक सुधाकर सिंह, जहानाबाद सीट से बेलागंज के विधायक और पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव, सुपौल सीट से सिंहेश्वर विधानसभा के विधायक चंद्रहास चौपाल और अररिया से पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री तस्लीमुद्दीन के पुत्र और जोकीहाट के विधायक शाहनवाज आलम को उम्मीदवार बनाया है। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर तेजस्वी यादव से हुए मनमुटाव में शाहनवाज आलम ने राजद छोड़कर असदुद्दीन ओवैसी से हाथ मिला लिया था। शाहनवाज आलम ने आवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पर चुनाव लड़ा और अपने बड़े भाई सरफराज आलम को पराजित किया था। वर्ष 2022 में शाहनवाज आलम फिर राजद में शामिल हो गये थे।

कोई टिप्पणी नहीं: