सीहोर : मानसरोवर सेवा समिति ने भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा से की भेंट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

सीहोर : मानसरोवर सेवा समिति ने भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा से की भेंट

  • पांच दिवसीय नौ देवियों की भव्य प्राण-प्रतिष्ठा एवं सूर्य कलश और 108 किलोग्राम के घंटे की स्थापना का होगा दिव्य आयोजन

Kubereshwar-dham-sehore
सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में मानसरोवर सेवा समिति की ओर से आधा दर्जन से अधिक पदाधिकारियों ने समाजसेवी संजय कश्यप के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा से भोपाल-इंदौर मुख्य मार्ग हरीहर नगर, ग्राम फंदा कला स्थित मानसरोवरधाम में आगामी 22 अपै्रल से 26 अपै्रल तक होने वाले नौ देवियों की भव्य प्राण-प्रतिष्ठा एवं सूर्य कलश, विशाल घंटे की स्थापना के दिव्य आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र भेंट किया। इस मौके पर श्री राधेश्याम विहार कालोनी की ओर से जितेन्द्र तिवारी, मनोज दीक्षित मामा सहित अन्य क्षेत्रवासी शामिल थे। इस मौके पर पंडित श्री मिश्रा ने कहाकि वह दिव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए मानसरोवर सेवा समिति के श्री कश्यप ने बताया कि महंत रामप्रवेश दास गुफा मंदिर, हरिहर मंड के महंत शंकरदास स्वामी की प्रेरणा से काशी के यज्ञाचार्य पंडित उमाशंकर याज्ञिक, सहयोगी आयार्च रामकुमार देवलिया, पंडित शालिग्राम, पंडित श्रीकांत मिश्रा और पंडित लेखराज शर्मा आदि के मार्गदर्शन में आगामी 22 से भव्य कलश यात्रा के साथ प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।


सोमवार से कलश यात्रा एवं पंचांग पूजन से होगी भव्य शुरूआत

उन्होंने बताया कि श्री महाकाल बाबा की कृपा एवं गुरुजनों के आशीर्वाद और अन्य के सहयोग से मानसरोवर धाम में नौ देवियों की प्राण-प्रतिष्ठा एवं सूर्य कलश के अलावा करीब 108 किलोग्राम विशाल घंटे की स्थापना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। सोमवार को सुबह कलश यात्रा एवं पंचांग पूजन किया जाएगा। मंगलवार को वास्तु पूजन-कर्मकुट, बुधवार को अग्रि स्थानपना के अलावा गुुरुवार   सुबह जलाधिवास, अन्नाधिवास, शेयाधिवास, मूर्ति का स्थान  और शुक्रवार को मंडप पूजन, प्राण-प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: