- दरभंगा के शाहिल सिने प्लेक्स में किया जाएगा रिलीज
इस फिल्म को मैथिली के चर्चित निर्देशक श्याम भास्कर ने निर्देशित किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री भास्कर ने कहा कि इस फिल्म का निर्माण करने में हमें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा। विद्यापति के कालखंड को पर्दे पर उतारना कोई आसान काम नहीं था। लेकिन हमारी टीम ने इन चुनौतियों को स्वीकार किया और यह फिल्म आज आप लोगों के समक्ष प्रदर्शन के लिए तैयार है। हमें आशा और विश्वास है कि इस फिल्म को समस्त मिथिला वासियों का प्रेम और स्नेह मिलेगा। उन्होंने मिथिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस फिल्म को आप देखें। हमें पूरा विश्वास है कि यह फिल्म आपके दिलों में जगह बनाने में कामयाब होगी। उन्होंने बताया कि उनके निर्देशन में विद्यापति के जीवन पर आधारित रेडियो नाटक का प्रसारण दरभंगा आकाशवाणी से कई किस्तों में किया जा चुका है। श्रोताओं ने इस रेडियो नाटक का जमकर सराहना की और इस नाटक के कारण अचानक रेडियो की बिक्री बढ़ जायेगी। श्याम भास्कर ने बताया कि इस फिल्म को विभिन्न भारतीय भाषाओं में रिलीज करने की योजना है। कार्यक्रम को इस फिल्म के अभिनेता तुषार झा ने भी संबोधित किया। उन्होंने बताया कि वे इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से फिल्म को देखने की अपील की। कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में अत्याधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है जो सहज ही दर्शकों का मन मोह लेती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें