- जगदीश रथ यात्रा की तैयारियां-मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष बने अनार सिंह और चल समारोह के अध्यक्ष हरीश परमार
सीहोर। पिछले करीब 62 साल से शहर के छावनी स्थित प्राचीन जगदीश मंदिर से पूरी की तर्ज पर रथ यात्रा निकाली जाती है, भगवान जगदीश स्वामी की रथ यात्रा 1961 में मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ शुरु की थी, जो आज तक जारी है। यह मंदिर परमार समाज की एकता और आस्था का प्रतीक है। विषम परिस्थितियों में भी यात्रा कभी रूकी नहीं है। परमार समाज के प्रयासों से मंदिर की भव्यता में विस्तार हो रहा है। आगामी दिनों में भव्य चल समारोह का निकाला जाएगा। इस संबंध में परमार समाज जेपी परमार ने बताया कि ग्राम हीरापुर के हरीश परमार को भगवान जगदीश रथ यात्रा और चल समारोह का अध्यक्ष बनाया गया है। जगदीश मंदिर सीहोर में यात्रा एवं शोभायात्रा को लेकर आयोजित हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है। वहीं इस बैठक में उनके साथ रफीगंज के अनारसिंह परमार को मंदिर निर्माण समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आगामी जुलाई माह में निकलने वाली जगदीश रथयात्रा को निकालने के लिए परमार समाज के लोगों ने यह बैठक आयोजित की थी। समारोह के लिए नियुक्ति के साथ बैठक में रथ यात्रा एवं चल समारोह को लेकर व अन्य विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। इस अवसर पर परमार समाज के चंदर सिंह मंडलोई, तुलसीराम पटेल, शिव परमार मुरली, विष्णु परमार रोलूखेड़ी, मुकेश परमार, नंद किशोर परमार, विमल परमार, रामनारायण परमार, बाबूलाल परमार सहित समाज के अनेक वरिष्ठ जन मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें