- निर्वाचन व्यय कोषांग से सबंधित कई बिंदुओं पर किया गया समीक्षा
प्रेक्षक ने सभी नोडल से कार्य करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली
जी.एस. टी., नोडल द्वारा बताया गया की जी.एस. टी., मधुबनी द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत लगभग 40 लाख रुपए का सामान जब्त किया है। उसपर जी.एस. टी. प्रावधानों के अंतर्गत कारवाई की गई है। व्यय प्रेक्षक Sh.Sukchain Singh(IRS) के मोबाइल नंबर-8146413633 तथा Sh. Tenzing Yangehen Bhatia(IRS) के मोबाइल नंबर-8902199054 पर शिकायत किया जा सकता है। मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देने हेतु उनके बीच नकद, शराब, मादक पदार्थ, बहुमूल्य वस्तु अथवा रिश्वत इत्यादि के वितरण की शिकायत अथवा कोई अन्य संबंधित सूचना व्यय प्रेक्षक को उनके सम्पर्क नम्बर अथवा आवासन स्थल पर उनसे सम्पर्क कर दिया जा सकता है। बैठक में सभी संबधित कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें