मधुबनी : सभी कोषांगों के कार्यो की विस्तृत समीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 अप्रैल 2024

मधुबनी : सभी कोषांगों के कार्यो की विस्तृत समीक्षा

Madhubani-dm-meeting
मधुबनी, लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सहभागिता पूर्ण आयोजन के आलोक में  समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा मंगलवार को सभी कोषांगों के कार्यो की विस्तृत समीक्षा  की  गई एवं सफलतापूर्वक निर्वाचन के आयोजन के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। बैठक में ई वी एम कोषांग,कार्मिक कोषांग, वाहन कोषांग ,स्वीप कोषांग ,व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग मीडिया कोषांग,पोस्टल  बैलेट कोषांग सहित डिस्पैच सेंटर से सम्बंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आयोग के गाइडलाइन के अनुसार डिस्पैच सेंटर पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे।डिस्पैच से सम्बंधित आयोग के निर्देशों का अक्षरशः  अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों  पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाना सुनिश्चित करे। सभी पदाधिकारी अधिक से अधिक मतदान केंद्र का विजिट करते हुए आम मतदाताओं को जागरुक करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र की मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान केंद्रवार कर्मियों को जबाबदेही सौपी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत में कम से कम 10 प्रतिशत की वृद्धि होगी, वैसे मतदान केंद्रों के साथ टैग पदाधिकारियो एवं कर्मियों को चिन्हित कर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर लोगो को। मतदान के दिन  मतदान केंद्र पर जाकर वोट देने के लिए प्रेरित करे। इसमें प्रत्येक बूथ के लिए चयनित बीएलओ/कर्मी की महत्व्पूर्ण भूमिका होगी। अच्छे प्रदर्शन करने वाले बीएलओ/कर्मी पुरस्कृत होंगे। ।


जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जिले में जितने भी चेक पोस्ट /नाका  बनाए गए हैं वहां पर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। वाहन चेकिंग का सघन अभियान के साथ शराब की आवा-जाही पर पूर्णतः अंकुश लगाई जाए। जिलाधिकारी ने  निर्देश दिया गया की  निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ठोस प्रशिक्षण दिया जाए ताकि निर्वाचन कार्य मे लगे कर्मी  बेहतर तरीके से निर्वाचन कार्य को सम्पन्न करा सकें। निर्वाचन कार्य से संबंधित  सभी  महत्वपूर्ण जानकारियां प्रशिक्षण के दौरान दी जाय। सभी तरह के प्रपत्रों एवं ईवीएम का हैंड्स ऑन ट्रेनिग दी जाय। जिलाधिकारी  ने कहा कि प्रशिक्षण कार्य जितना पुख्ता होगा निर्वाचन उतना ही सफलतापूर्वक संपन्न होगा। स्ट्रांग रूम के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं देख लें। चिन्हित चेक पोस्टों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की दिशा में तत्काल कार्रवाई की जाए। स्टेटिक निगरानी टीम जिले के मुख्य मार्गो, जिले और राज्य के मुख्य सीमाओं पर स्थापित चेक पोस्ट पर अवैध शराब, रिश्वत की वस्तुएं, भारी मात्रा में नगदी और असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर नजर रखते हुए उसकी पूर्ण वीडियोग्राफी कर जांच करेगी। अवैध सामग्रियों की आवाजाही की बढ़ती संभावनाओं के आलोक में स्टैटिक निगरानी टीम पूरी प्रतिबद्धता और सतर्कता के साथ कार्य करेगी। मतदाताओं को जागरूक करने के मद्देनजर स्वीप कोषांग को मतदाता जागरूकता गतिविधियों को और गति देने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीडीसी दिपेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन,अपर समाहर्ता विभागीय जाँच नीरज कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार सहित सभी कोषांगों के अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: