- निश्चय ने खेली 45 रन की विस्फोटक पारी
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर पीपीसीए अकादमी के तत्वाधान में खेली जा रही अंडर-16 विधायक क्रिकेट ट्राफी के तीसरे दिन बुधवार को खेले गए एक मुकाबले में भोपाल की एक्सवायर टीम ने पीपीसीए बी को 117 रन के विशाल अंतर से हराया। इस मैच के दौरान प्रतिभाशाली खिलाड़ी निश्चय ने 43 गेंद पर 45 रन की विस्फोटक पारी खेली। बुधवार की सुबह पहले बल्लेबाजी करने उतरी एक्सवायर टीम ने 39.3 ओवर में दस विकेट खोकर 219 रन बनाए थे। इसमें सबसे अधिक रन निश्चय ने 43 गेंद पर 45 रन, प्रीत ने 37 गेंद पर 34 रन, सिद्धांत ने 49 गेंद पर 38 रन, सरांश ने 27 गेंद पर 10 रन, पार्थ ने 23 गेंद पर 12 रन, रुद्रांश ने 10 रन और हर्ष ने 12 रन की पारी खेली। वहीं पीपीसीए बी की ओर से गेंदबाजी करते हुए जय ने सात ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट, चिराग ने आठ ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट, यश कुशवाहा ने आठ ओवर में 35 रन देकर दो विकेट, द्रोण और अर्पित ने एक-एक विकेट हासिल किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीपीसीए बी टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। टीम के शुरुआती पांच बल्लेबाजों ने मिलकर मात्र 45 रन बनाए। टीम के महज दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके। इसमें भविष्य ने 44 गेंद पर 10 रन और द्रोण ने 14 रन बनाए थे। इनकी संघर्षपूर्ण पारियों से 22.5 ओवर में दस विकेट खोकर पीपीसीए ने 102 बनाए थे। इधर एक्सवायर टीम की ओर से सरांश सिंह ने चार ओवर में मात्र पांच रन देकर तीन विकेट, धीरेन्द्र ने 5.5 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट, निश्चय-सिद्धांत ने एक-एक विकेट हासिल किया।
आज खेला जाएगा मुकाबला
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि गुरुवार को एसजी अकादमी और इंडियन अकादमी के मध्य सुबह मैच खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में एक दर्जन टीमों का चयन किया गया है। मैच के अंत में कोच चेतन मेवाड़ा, अतुल त्रिवेदी और सचिन वर्मा ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें