सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ बिलकिसगंज स्थित स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल विद्यार्थियों के लिए आदर्श बना हुआ है। यहां पर हर साल की तरह सभी बच्चे अव्वल आते है। इस वर्ष भी बुधवार को एमपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आते ही कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत 35 बच्चे पास हुए है। इसमें स्कूल की छात्रा निमिष्का पुत्री सुभाष शर्मा ने 94.2 प्रतिशत अंक अर्जित किए है। इसके अलावा 32 बच्चों ने फस्र्ट डिविजन में पास हुए है। कक्षा 12 वीं में कुल 35 विद्यार्थी अध्ययनरत थे। इसमें चार विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 10 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से ऊपर, 12 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक, आधा दर्जन विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक और दो विद्यार्थियों ने 50 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया। स्वामी विवेकानंद आदर्श विघालय के संचालक मोहन पाराशर ने सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत व अनुशासन को दिया। उन्होंने बताया कि स्कूल की सफलता का राज यह है कि यहां पहले दिन से पढ़ाई पर जोर दिया जाता है। स्कूल में पढ़ाई का बेहतर माहौल बनाने के लिए बच्चों की उपस्थिति जरूरी है। बच्चे बिना बताए छुट्टी नहीं ले सकते हैं। इसलिए छुट्टी के लिए अभिभावकों की अनुमति होना आवश्यक कर दी गई है। इसके अलावा सभी शिक्षक नियत समय से पहले स्कूल पहुंचकर पूरी निष्ठा के साथ बच्चों को पढ़ाते हैं।
बुधवार, 24 अप्रैल 2024
सीहोर : निमिष्का ने 12 वीं हासिल किए 94.2 प्रतिशत अंक
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें