औरंगाबाद : जिले में दूसरे दिन चला मतदाता जागरूकता अभियान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 अप्रैल 2024

औरंगाबाद : जिले में दूसरे दिन चला मतदाता जागरूकता अभियान

  • मदनपुर प्रखंड में परिचर्चा सह जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित 

Voter-awreness-aurangabad
औरंगाबाद, 15 अप्रैल, भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना द्वारा औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव से पूर्व सोमवार (15.4.1024) को  जिले के मदनपुर प्रखंड में विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत प्रखंडके चेंई नवादा पंचायत के पलकिया गांव में परिचर्चा सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। परिचर्चा में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आम जनों को अधिक से अधिक संख्या में बढ़ चढ़ कर मतदान करने का संकल्प दिलाया गया तथा उन्हें मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।  विशेष रूप से प्रथम बार मतदान करने जा रहे युवा,  महिला, वृद्धजनों तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।


सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग प्राप्त आंकड़ों के आधार पर बिहार के विभिन्न जिलों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के जनसंपर्क अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसमें पहली बात मत दे रहे मतदाताओं पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। कार्यक्रम का विषय प्रवेश करते हुए केंदीय संचार ब्यूरो के प्रचार अधिकारी प्रकाश कुमार सिंह द्वारा ईवीएम तथा वीवीपैट के बारे में सचित्र प्रदर्शन द्वारा जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान के महत्व को रेखांकित किया गया। वरिष्ठ पत्रकार भरत  ठाकुर ने ग्रामीण मतदाताओं के बीच जागरूकता वृद्धि के लिए अनेक उदाहरण दिए। कार्यक्रम में उपस्थित आम जनता को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर मंत्रालय से संबद्ध नव सर्वोदय समाज कल्याण संस्थान, सारण के कलाकारों द्वारा मतदाता जागरूकता गीत सहित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई, जिसे उपस्थित आम जनों द्वारा उत्साहपूर्वक देखा गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय समाजसेवियों की प्रमुख भूमिका रही जिसमें विकास कुमार सिंह, परमानंद सिंह कृष्णा पासवान,  लालदेव प्रजापति, रामजन्म मेहता , सोनू कुमार , विकास कुमार शर्मा, सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता शामिल थे। कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के ऐश्वर्य कुमार अन्य लोगों का योगदान रहा। मंगलवार 16 अप्रैल 2024 को जागरूकता अभियान जिले के रफीगंज में आयोजित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: