मधुबनी : गर्मी का बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के मद्देनजर डीएम ने दिए निदेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024

मधुबनी : गर्मी का बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के मद्देनजर डीएम ने दिए निदेश

  • जिले में बढ़ते हुए गर्मी के कारण 27 अप्रैल के प्रभाव से 11:00 पूर्वा.  के बाद निजी विद्यालयों का संचालन अगले आदेश तक प्रतिबंधित : जिलाधिकारी

madhubani-dm
मधुबनी, जिले में बढ़ते गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के मद्देनजर जिलाधिकारी, अरविन्द कयमार वर्मा के द्वारा जिला अन्तर्गत संचालित सभी निजी विद्यालयों में कक्षा का संचालन दिनांक-27.04.2024 के प्रभाव से अगले आदेश तक पूर्वाह्न 11:00 बजे के बाद प्रतिबंधित किया गया है। जिलान्तर्गत सभी निजी विद्यालयों के प्रबंधकों को यह निदेश दिया गया है कि वे सुनिश्चित करायेंगे कि कक्षाओं का संचालन पूर्वाह्न 11:00 बजे तक हीं हो। जिलाधिकारी द्वारा इस संबंध में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को जिला अन्तर्गत संचालित सभी निजी विद्यालयों का संचालन दिए गए निदेश के आलोक में ही  सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: