- हर रोज आ रहे हजारों की संख्या में कुबेरेश्वरधाम पर श्रद्धालु
वैशाख पूर्णिमा का बताया महत्व
विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि हर साल यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष का वितरण निशुल्क किया जाता है। दरअसल यहां शिवमहापुराण के दौरान एक करोड़ से ज्यादा रुद्राक्ष अभिमंत्रित किए गए थे, रुद्राक्ष निशुल्क दिए जा रहे हैं. इसके लिए 9 काउंटर बनाए गए हैं, सभी काउंटर पर भक्त लाइन लगाकर रुद्राक्ष ले रहे हैं। कुल 9 काउंटर से रुद्राक्ष वितरित किए जा रहे हैं, 8 काउंटर सामान्य लोगों के लिए और एक काउंटर दिव्यांगों के लिए बनाया गया है. सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक रुद्राक्ष वितरित किया जाता है, इसके लिए कोई कीमत नहीं ली जा रही है, ये पूरी तरह निशुल्क हैं। एक बार लाइन में करीब 8000 से 9000 रुद्राक्ष दिए जाते है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं। समिति द्वारा निशुल्क भोजन व शीतल पेय वितरित किया जा रहा है। धाम पर जो मशीनें लगी हैं, उनसे कुछ ही देर में 50 हजार लोगों का भोजन तैयार हो जाता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने यहां व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। बैरिकेडिंग की गई है। वहीं कुबेरेश्वर धाम में वाहनों की पार्किंग के पर्याप्त इंतजाम हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें