मधुबनी, भाकपा-माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने एक प्रेस बक्तब्य जारी करते हुए कहा कि मधुबनी लोक सभा क्षेत्र के अधिकांश बूथो से आ रही पोलिंग रिपोर्ट के आधार पर यह साफ तौर पर स्पट हो गया कि मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने बदलाव के पक्ष में निर्णायक तौर पर मतदान कर दिया है. बिश्वस्त सूत्रों से रिपोर्ट है कि अनुपातिक तौर पर महागठबंधन से राजद जहां 70% बूथो पर लीड करेगी, वही भाजपा 30% बूथों पर लीड कर सकती है.महागठबंधन से राजद उम्मीदवार को माई समीकरण के अलावे 70% दलितों का भी वोट पड़ा है. अति पिछड़ा समाज के एक हिस्सा सहित कुछ सवर्ण व बैश्व का भी वोट पड़ा है. इसलिए महागठबंधन की जीत पक्की है. इसके जड़ में पिछले दस सालो के मोदी राज ने जिस तरह से जनता के साथ वायदा खिलाफी करते हुए, मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टचार और तानाशाही को बढ़ावा दिया. देश व संबिधान पर खतरा पैदा किया. और जुमलेबाजी करते रहा. इस कारण मतदाता मोदी सरकार से उब गई. भाजपा के निर्वाचित उम्मीदवार से भी मतदाताओं की भारी नाराजगी थी.यहां यह भी कारण बना है.
बुधवार, 22 मई 2024
मधुबनी : मधुबनी लोकसभा के मतदाताओं ने बदलाव के पक्ष में किया मतदान : ध्रुब कर्ण
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें