फतेहपुर। लोकसभा चुनाव के पांच चरण होने के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद ज़फर ने केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है। बताते चलें कि पत्रकारों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विचार विभाग के प्रदेश महासचिव मोहम्मद ज़फर ने आगामी चार जून को आने वाले परिणामों में इंडिया गठबंधन की भारी जीत के साथ ही केन्द्र में सरकार बनने का दावा किया है। कांग्रेस नेता मोहम्मद ज़फर सुल्तानपुर घोष गांव के मूल निवासी हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा या यूं कहें कि मोदी सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल में लोगों को निराशा ही लगी है जबकि इनके शासन काल में महंगाई चरम पर पहुंची, अच्छे दिन का वादा कर लोगों को ठगा और लूटा गया है, 15 लाख देने के नाम पर किसानों की बोरी से खाद कम की गई, रोजगार के नाम पर या तो पेपर लीक हुआ या फिर पकौड़ा तलने का सुझाव दिया गया, डीजल - पेट्रोल - गैस के दामों में आग लगाई गई, किसानों की आय दोगुनी किए जाने के नाम पर अन्ना जानवर से फसल बर्बाद हुईं, शिक्षा को महंगी करी गई, बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ का नारा देने वालों ने ही बेटियों को न्याय नहीं दिलाया और पढ़ाई में फीस और किताबों का दाम बढ़ाया गया, अब तो मुफ्त के अनाज के साथ साबुन - निर्मा - माचिस आदि की बिक्री कर जनता का जेब खाली कराया जा रहा है वगैरह - वगैरह हो रहा है इस भाजपा सरकार में जो वास्तव में निंदनीय है। इसके आगे कहा कि राष्ट्र और राष्ट्रवाद की बात करने वालों की कथनी - करनी में अंतर है क्योंकि एक राष्ट्र की बात करने वाले देश में एक शिक्षा प्रणाली, एक बोर्ड, एक पाठ्यक्रम, एक समान शुल्क की बात क्यों नहीं करते और आर्मी के जवानों और शहीदों में भी बंटवारा कर दिया क्योंकि अग्निवीर भर्ती इसका उदाहरण है। आगे उन्होंने दावा किया कि देश की जनता, युवा, मध्यमवर्गीय, गरीब, मजदूर, किसान, महिला, व्यवसायी, छात्र एवं है वर्ग मोदी सरकार से ऊब चुका है और अब हर वर्ग इनके झांसे में नहीं आने वाला है जिसका विकल्प लोगों ने इंडिया गठबंधन में देख लिया है और आगामी 4 जून को आने वाले चुनाव परिणाम में इंडिया गठबंधन 300 पार सीट पाकर केन्द्र में सरकार बनाने जा रही है जबकि भाजपा और एनडीए गठबंधन के सवाल पर बताया कि भाजपा एवं उनके गठबंधन को महज 140 सीट पर ही सिमटना पड़ेगा। कांग्रेस नेता मोहम्मद ज़फर ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खड़गे, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व अन्य गठबंधन के नेताओं का असर उत्तर प्रदेश में भी साफ दिख रहा है। उन्होंने कहा कि विचार विभाग के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष संपूर्णानंद जी के निर्देशन पर हमारी टीम समूचे लोकसभा में जाकर गठबंधन के लिए काम कर रहे हैं जहां लोगों में गठबंधन के प्रति वोट करने का उत्साह साफ नजर आता दिख रहा है जिससे आशा है कि जनता का जनादेश निश्चित रूप से हमारे साथ है।
गुरुवार, 23 मई 2024
फतेहपुर : 4 जून को केन्द्र में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार : ज़फ़र
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें