मधुबनी : मुदित पाठक ने सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में अच्छी प्रथाओं पर शोध किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 मई 2024

मधुबनी : मुदित पाठक ने सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में अच्छी प्रथाओं पर शोध किया

Mudit-pathak-madhubani
मधुबनी जिले के मुदित पाठक, जो गांधी फेलो हैं और मधुबनी जिले के स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे हैं, ने सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में अच्छी प्रथाओं पर अपने शोध पेपर को लिखा है। इस शोध पेपर में मुदित के साथ उनके सहकर्मी काशिश बंसल, जो दिल्ली में रहते हैं, ने भी सहायता की है। यह शोध पेपर गूगल, रिसर्च गेट और अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार भिमसरिया ने मुदित पाठक की प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी। उन्हें यह शोध पेपर देखकर खुशी हुई कि मधुबनी जिले के स्वास्थ्य संस्थानों की अच्छी पहलों का शोध पेपर तैयार किया गया है। उन्होंने मुदित पाठक को अपनी शुभकामनाएं दी और उन्हें शुभकामनाएं दी।


मुदित का उद्देश्य इस शोध पेपर को लिखने के पीछे सभी नेतृत्व और आत्म-परिवर्तन संबंधित पहलों और अभिन्नताओं को सशक्त करना था, जो जिला अस्पताल, उप-जनपद अस्पताल और ब्लॉक स्तरीय संस्थानों में किया जा रहा है। स्वास्थ्य सुधार के लिए सभी अच्छी प्रथाओं को जागरूकता फैलाना और सरकारी अस्पतालों में आने वाले लाभार्थियों के बाहरी खर्च को कम करना इस पेपर को लिखने के पीछे मिशन था। इस शोध पेपर का शीर्षक: "स्वास्थ्य सेवाओं में नेतृत्वीय नवाचार: मधुबनी, बिहार में परिवर्तनात्मक उपायों का एक मामला अध्ययन"। यह दुनिया भर में उपलब्ध है और यह दुनिया भर में इस तरह का एकमात्र शोध पेपर है। इसे 1 लाख से अधिक लोगों ने विश्वसनीयता से पढ़ा है। मुदित, जो पिछले दो सालों से मधुबनी के स्वास्थ्य विभाग के साथ काम कर रहे हैं, ने इस पेपर को अपने शोध और समुदाय से अवलोकन के आधार पर लिखा है। उनके सभी टीम सदस्यों, स्वास्थ्य विभाग के हितधारकों ने उन्हें प्रशंसा और बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: