इस रक्तदान शिविर में 98 रक्तवीरों ने अपना रक्तदान किया। बता दें कि ये संस्थान लगातार अनवरत रूप हर माह रक्तदान शिविर आयोजित करता रहता है। मौके पर जानकारी देते हुए संस्था के प्रदीप कुमार ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में आकाश कश्यप, पंकज कुमार, दीपक कुमार, शंकर प्रसाद (दीप पूर्वी मुखिया), अजय कुमार साह , आदर्श कुमार, प्रियंका कुमारी, अंकित कुमार झा, आमिर लाल मंडल , पप्पू कुमार यादव, कृष्ण कुमार, नफीस अहमद, जीछ कुमार कुशवाहा, अरुण कुमार सिंह, कन्हैया कुमार महतो, मुकेश कुमार महतो, विष्णु विज्ञान, किशोर कुमार यादव, प्रदीप, राजदेव प्रसाद, प्रकाश कुमार ,रोशन कुमार , कृष्ण कुमार , चंदन कुमार , गौतम कुमार झा, अजय कुमार मंडल, पवन कुमार , उमेश कुमार, प्रवीण कुमार , प्रदीप , दिनेश्वर , चंदन कुमार, गोविंद कुमार मंडल, मुकुंद,अशोक कुमार , मुकेश झा, अंकित झा, कृति कुमारी , महेश कुमार, आशू कुमार कर्ण, हर्ष कुमार कारण, नवनीत रंजन, वरुण कुमार, अभिमन्यु कुमार, अशोक कुमार, कौशल कुमार, अन्य लोगों ने अपना बहुमूल्य रक्तदान किया। समिति के संचालक प्रदीप कुमार ने बताया कि अभी तक हमारे समिति के द्वारा 1260 यूनिट ब्लड पीड़ितों में नि:शुल्क वितरित किया जा चुका है।
मधुबनी, जिले में पहली बार एक ही दिन में दो-दो रक्तदान शिविर लगाकर झंझारपुर रक्त सेवा समूह ने मिसाल कैम की 98 रक्तवीरों ने किया रक्तदान। बता दें कि मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड के इंडियन साइंस स्कूल,महेशपुरा के प्रांगण में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर शुक्ला मेडिसिटी ब्लड बैंक,दरभंगा के सहयोग से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का प्रारंभ मुकेश सिंह, डॉ. गौस अहमद, जिला कुशवाहा महासभा अध्यक्ष कृष्ण देव महतो (अधिवक्ता), पंकज कुमार एवं अन्य समाजसेवियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके शुभारम्भ किया। सभी अतिथियों को समिति के सदस्य उत्पल अन्वेष, मुरारी मंडल एवं अमोद कुमार मंडल द्वारा मिथिला परंपरा अनुसार पाग एवं दोपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें