फतेहपुर : बाइक सवार लुटेरों ने बीसी संचालक से दिन दहाड़े लूटा सवा लाख रुपए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 25 मई 2024

फतेहपुर : बाइक सवार लुटेरों ने बीसी संचालक से दिन दहाड़े लूटा सवा लाख रुपए

  • घटना की जाँच में पहुंचे एडिशनल एसपी, सीओ थरियांव सहित तीन थानों की फ़ोर्स 
  • पुलिस ने क्षेत्र के कई जगहों पर सीसी टीवी खंगाला लेकिन हाथ रहें खाली 

Fatehpur-loot
फतेहपुर। जनपद के खागा तहसील क्षेत्र में दिन दहाड़े लूट की घटनाओं का शिलशिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार की सुबह करीब 10:15 बजे सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के आरामपुर बसई गांव के समीप बाइक सवार लुटेरों ने तमंचा की आड़ से बी सी संचालक से लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए जोकि खाकी वर्दीधारी पुलिस कर्मियों के लिए चुनौती बनता जा रहा है। लगातार आये दिन एक न एक घटनाएं घटित हो रही है।यदि खाकी वर्दी द्वारा इन बाइक सवार लुटेरों पर अंकुश नहीं लगा तो अपराध दिन दूनी और रात चौगुनी की भांति बढता जाएगा और लोग सरकार को कोसना शुरू कर देंगें।


बताते चले कि सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत डांडीहार मजरे धनकामई गांव निवासी कमलेश पटेल पुत्र छन्ना लाल पटेल अपने गांव से प्रेम नगर यूपी बड़ौदा बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र शाखा खोलने जा रहे थे, इस दौरान साथ में मां रज्जी देवी को खागा दवा लेने हेतु रामपुर मोड़ छोडना था, जैसे ही रामपुर मोड़ पहुंचने से पूर्व खेल मैदान के 100 मीटर आगे पहुंचते ही अज्ञात काली स्पेलेंडर बिना नम्बर तीन लुटेरों ने रुकवा कर एक ने तमंचा निकालकर सटा दिया और कंधे में टंगा पिट्ठू बैग को दूसरे ने चाकू से काटकर छीन लिया और तीसरे ने मां का मुंह को दबा रखा था जिससे माँ शोर नहीं मचा सकी तभी बैग में रखा एक लाख 25 हजार रुपए व बैंक संबंधित कागजात और प्लेटिना गाडी की चाबी छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर जांच करने के दौरान सड़क के पटरी किनारे दो 315 बोर की जिन्दा कारतूस घास में पड़ी मिली कारतूस को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाहियां शुरू कर दिया। घटना की ख़बर ज़ब उच्च अधिकारियों को पता चली तो मौके पर एडिशनल एसपी और डीएसपी थरियांव दो अन्य थाना (हथगाम एवं खागा) की पुलिस फ़ोर्स ने घटना क्षेत्र के कई जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई और अन्य पुलिस कर्मियों ने बार्डर सहित अन्य जगहों पर चेकिंग शुरू कर जाँच करती रही लेकिन पुलिस के हाथ पूरे दिन खाली रहें यह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है। दिन दहाड़े लूट की घटना के बाद से क्षेत्र में दबे मुंह पुलिसिंग पर तरह - तरह के सवालिया निशान खडे होने लगे हैं। इस प्रकरण में थाना अध्यक्ष सुल्तानपुर घोष राजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की ओर से प्रार्थना पत्र मिला है जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, साथ में कई बिंदुओं पर जाँच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: