पटना 24 अप्रैल, भाकपा-माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि संपन्न हो चुके पांच चरणों के चुनाव में पूरे देश से जो खबरें आ रही हैं, उससे स्पष्ट हो चुका है कि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं. 25 मई को छठे चरण का चुनाव है और फिर उसके बाद एक चरण का चुनाव और बचेगा. इन दोनों चरणों के चुनाव में अब हमारा काम यह है कि विगत पांच चरणों में हमने जो बढ़त बनाई है, उस बढ़त को निर्णायक बहुमत में तब्दील कर दें, ताकि केंद्र में इंडिया गठबंधन की एक स्थायी व मजबूत सरकार बन सके. उन्होंने काराकाट लोकसभा में आयोजित अपने चुनावी कार्यक्रम में जाने के पहले पटना में कहा कि वहां से हमारे उम्मीदवार का. राजाराम सिंह किसानों के लोकप्रिय नेता हैं. मोदी सरकार ने सबसे ज्यादा वादाखिलाफी किसानों से की है. बिहार की नीतीश सरकार ने 2006 में ही एपीएमसी ऐक्ट को भंग करके राज्य के किसानों की हालत खराब कर रखी है. शाहाबाद के किसानों के साथ मजदूर, छात्र-नौजवान-महिलाएं, अल्पसंख्यक समुदाय के लोग तथा तमाम लोकतंत्र पसंद नागरिक इसका बदला लेने का मन बना चुके हैं. काराकाट से का. राजाराम सिंह की जीत तय है. कल 25 मई को नालंदा लोकसभा में का. संदीप सौरभ के समर्थन में बिंद व चंडी तथा आरा लोकसभा के बिहियां में का. सुदामा प्रसाद के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव और वीआईपी प्रमुख श्री मुकेश सहनीे की विशाल सभा होगी.
शुक्रवार, 24 मई 2024
पटना : मोदी को बहुमत नहीं मिलने वाला : दीपंकर भट्टाचार्य
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें