मधुबनी : मतगणना संपन्न कराए जाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 मई 2024

मधुबनी : मतगणना संपन्न कराए जाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया बैठक

  • थ्री लेयर टाइट सिक्युरिटी व्यवस्था एवं सीसीटीवी की कड़ी निगरानी में होगी मतगणना, पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की होगी तैनाती।
  • मतगणना केन्द्र पर  पेयजल ,शौचालय, चिकित्सा दल, मीडिया सेंटर, यातायात व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष,  साफ सफाई को लेकर दिए आवश्यक निदेश मतगणना केंद्र के आस-पास धारा 144 के तहत रहेगा निषेधाज्ञा लागू।

Madhubani-dm-meeting-for-counting
मधुबनी : जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, अरविंद कुमार वर्मा  ने बुधवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मतगणना को निष्पक्ष,पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराए जाने को लेकर बैठक कर कई आवश्यक निदेश दिया। बैठक में डीएम ने कहा कि आरके कॉलेज  स्थित बज्रगृह सह मतगणना केंद्र पर सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं कर्मी को हर हाल में ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँच जाए,इसे हर हाल में सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में प्रत्याशी ,उनके अभिकर्ता सहित किसी को भी (वरीय अधिकारी को छोड़कर)मतगणना केंद्र में मोबाइल ले जाने की अनुमति नही दी जाएगी।


मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था की जायेगी। इसके तहत  जिला पुलिस बल के जवान तीन लेयर में सेंटर के भीतर एवं बाहर की सुरक्षा की व्यवस्था देखेंगे। जगह जगह पर सीसीटीवी अधिष्ठापित किए गए हैं तथा वीडियोग्राफी की समुचित व्यवस्था की गई है। अनाधिकृत व्यक्तियों के केंद्र के भीतर प्रवेश पर रोक लगाया जायेगा। जिनके पास प्रवेश हेतु पास होगा वही मतगणना परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। परिसर के भीतर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा, जिसके द्वारा सभी कार्यों की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी। मतगणना केंद्र पर पेयजल, शौचालय साफ सफाई बिजली आपूर्ति, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने हेतु भी निर्देश दिया। साथ ही आवश्यक स्थलों को चिन्हित कर बैरीकेडिंग करने का निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन मधुबनी को निर्देश दिया गया है कि मतगणना कार्य की समाप्ति तक मतगणना परिसर में मेडिकल टीम को सभी आवश्यक दवा के साथ कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे। मतगणना परिसर में  धुम्रपान, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, माचिस  एवं अन्य पेय पदार्थ आदि वर्जित रहेगा साथ ही मतगणना परिसर में सेलफोन, मोबाइल,  वॉकी टॉकी , एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री वर्जित रहेगा। मतगणना  परिसर में मीडिया केंद्र का निर्माण किया जायेगा, जहां मीडिया कर्मियों को बैठने की व्यवस्था की गई है। पत्रकारों के मोबाइल एवं कैमरा आदि सुरक्षित रूप से मीडिया केंद्र में ही रखने की व्यवस्था की  जाएगी। मतगणना के अवसर पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लागू रहेगा। उक्त बैठक में डीडीसी दीपेश कुमार,एडीएम शैलेश कुमार,नगर आयुक्त अनिल चौधरी,एडीएम विभागीय जांच  नीरज कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर आदि उपस्थित थे। बिहार में शराब की बिक्री एवम सेवन अवैध है,इससे संबधित शिकायत टॉल फ्री नंबर 15545 या 1800-345-6268 या जिला नियंत्रण कक्ष के नम्बर 06276-222576 पर दर्ज कराए। आपकी जानकारी गुप्त रखी जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: