पटना : कांग्रेस के खून में है भाईचारा और सद्भाव : सलमान खुर्शीद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 19 मई 2024

पटना : कांग्रेस के खून में है भाईचारा और सद्भाव : सलमान खुर्शीद

  • दस किलो अनाज, महिलाओं को एक लाख व किसानों को एमएसपी देने के शपथ के साथ आगे बढ़ रही कांग्रेस

Salman-khurshid-patna
पटना. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री सलमान खुर्शीद ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम  में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि  संविधान की रक्षा के लिए इंडिया गठबंधन का साथ निभाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश में अराजकता का माहौल बना दिया गया है और जनता को बरगलाने की भाजपा की कोशिशों को इंडिया गठबंधन ने करारा झटका दिया है। देश में केंद्रीय सत्ता से घोर निराशावाद फैल चुकी है लेकिन इंडिया गठबंधन ने पूरे देश की जनता के उम्मीदों को अपने न्याय पत्र के माध्यम से जिंदा रखा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि देश भर में चार चरणों के चुनाव समाप्त हो चुके हैं और इंडिया गठबंधन मजबूती से जीत की ओर अग्रसर है। उन्होंने देश की वर्तमान सत्ता को आम लोगों से दूर बताते हुए कहा कि युवाओं, महिलाओं, किसानों और मजदूरों के बेहतरी के लिए हम प्रतिबद्ध हैं इसलिए हम अग्निवीर योजना को सीधे समाप्त करेंगे और महिलाओं  को प्रत्येक वर्ष 1 लाख रुपए की राशि और ग्रेजुएट युवाओं को एक लाख का अप्रेंटिसशिप उपलब्ध कराएंगे। साथ ही मजदूरों के न्यूनतम मजदूरी दर और किसानों की न्यूनतम समर्थन मूल्य को भी बढ़ाएंगे।


इस दौरान वें पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित के समर्थन में पटना के विभिन्न क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क भी चलाया। पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि एनडीए के लोग इंडिया गठबंधन को लेकर सवाल करते थे कि ये एकजुट कैसे होगा और आज जब हम मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं तो बौखलाहट में वें गलतबयानी कर रहे हैं और मंगलसूत्र छिनने की बेजा कहानी अपने भाषणों में प्रधानमंत्री करते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी मंगलसूत्र का महत्व समझती है और  अपने अंतिम दम तक लड़ते हुए भारतीय महिलाओं की मंगलसूत्र की रक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि हम पांच के बदले दस किलो अनाज योजना भी संचालित करेंगे क्योंकि खाद्य सुरक्षा कानून हमने लाया है तो हम उसकी अच्छाइयों को आम जनता तक पहुंचाने का संकल्प है। संवाददाता सम्मेलन में बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश भी उपस्थित रहें और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश भर में इंडिया गठबंधन की लहर चल पड़ी है जिससे भाजपा और इसके सहयोगी भयभीत हैं। संवाददाता सम्मेलन में विधानमंडल दल के नेता डॉ शकील अहमद खान, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, विधायक प्रतिमा कुमारी दास, शमीम अख्तर , ब्रजेश प्रसाद मुनन, पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू लाल, डॉ अम्बुज  किशोर झा ,  शरबत जहां फातिमा,   रीता सिंह, असफर अहमद   उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: