सीहोर : भाजपा सरकार में विद्युत कंपनी की तानाशाही - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 25 मई 2024

सीहोर : भाजपा सरकार में विद्युत कंपनी की तानाशाही

  • 40 से 45 दिन में हो रही मीटर रीडिंग, व्यवस्था ठीक नही हुई जनहित में करेंगे आंदोलन
  • बिजली कंपनी 30 दिन की बजाय 40 से 45 दिन में मीटर रीडिंग लेकर उपभोक्ताओं की कमर तोड़ रही : कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती

Sehore-congress-attack-bjp
सीहोर। भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर है, आज महंगाई ने सभी की कमर तोड़ दी है, लेकिन इसके बाद भी 400 पार का दावा करने वाली सरकार में भारी भरकम बिजली के बिल से क्षेत्रवासी परेशान है, इसको लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव गुजराती ने क्षेत्रवासियों से इसके विरोध में एकजुट होने की अपील की है। कांग्रेस के सरकार में गरीबों के बिजली के बिल माफ थे, लेकिन वर्तमान में प्रदेश सरकार ने शोषण करना शुरू कर दिया है। इसके विरोध में कांग्रेस विद्युत कंपनी के खिलाफ जनहित में आंदोलन किया जाएगा।


बिजली कंपनी 30 दिन की बजाय 40 से 45 दिन में मीटर रीडिंग लेकर उपभोक्ताओं की कमर तोड़ रही है। ऐसे में उपभोक्ता इस बात से आशंकित हैं कि देर से हो रही बिजली रीडिंग से उनका स्लैब बदल जाएगा। वहीं पूर्व निर्धारित स्लैब से बाहर हो जाएंगे। इससे उनको डेढ़ गुना अधिक बिल का भुगतान करना होगा। वही देर से बिल जारी होने का सबसे ज्यादा नुकसान योजना के उपभोक्ताओं का होगा। इनका सौ यूनिट से अधिक स्लैब होने की वजह से योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। प्रदेश शासन द्वारा माह में 100 यूनिट तक की बिजली खपत वाले गरीब बिजली उपभोक्ताओं के लिए जो योजना का लाभ दिया जा रहा था। बिजली कंपनी की मनमानी से अब ऐसे उपभोक्ताओं को योजन का लाभ नहीं मिल सकेगा। क्योंकि देर से रीडिंग होने से उपभोक्ताओं की खपत 100 से बढ़कर 150 यूनिट पर पहुंच जाएगी। इससे उपभोक्ताओं को 100 यूनिट के स्लैब से बाहर हो जाने के कारण योजना के लाभ से वंचित होना पड़ेगा। उनको बढ़े हुए स्लैब के मुताबिक डेढ़ गुनी राशि के बिल का भुगतान करना होगा।  इस तरह देर से हो रही बिजली रीडिंग का खामियाजा उपभोक्ताओं को ही भुगतना होगा। 30 दिवस की मीटर रीडिंग अनुसार उभोक्ता गणों के बिल रीवाइज कर स्लैब अनुसार   पूर्वानुसार बिजली बिल प्रदान किये जायें अन्यथा कांग्रेस जन हित में विद्युय वितरण कंपनी के खिलाफ आंदोलन करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: