- 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को किया रुद्राक्ष वितरण
लगातार 12 दिनों में पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं को वितरण किया रुद्राक्ष
विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि समिति के द्वारा 12 दिनों में करीब पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष का वितरण किया जा चुका है। बीते दिनों की अपेक्षा आज श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ी है। देश के अलग-अलग हिस्सों से यहां पर श्रद्धालु रुद्राक्ष लेने के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें युवाओं से लेकर बुजुर्ग सभी लोग शामिल हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसलिए यहां पर व्यवस्थाएं कराई गई हैं। समिति की ओर से यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने, खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई हैं, ताकि दूर से आ रहे लोग अधिक परेशान न हों। पिछले वर्षों से अंदाजा लगाया जाए तो यहां पर दिनों-दिन श्रद्धालुओं की संख्या में और भी बढ़त मिलेगी। काफी लंबी लाइनें लगी हुई हैं। गर्मी होने के बाद भी देश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग रुद्राक्ष प्राप्त करने के लिए आ रहे हैं। बता दें कि यहां पर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रुद्राक्ष वितरण किया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें