- नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं दी जाएगी
शहर में विगत दिनों से चल रही 3 ऑन 3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने उत्साह पूर्वक अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिया समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीहोर शहर के नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर एवं बसंत दासवानी की उपस्थिति में फाइनल में पहुंची दोनों टीमों सीहोर बॉलर और ब्लैक पर्ल के खिलाडिय़ों का परिचय कर मैच कराया गया रोमांचक मुकाबले में ब्लैक पर्ल स्कोर 12 पॉइंट और सीहोर बॉलर 15 पॉइंट से विजेता रही। सभी प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार सहित सम्मान राशि प्रदान की गई। न्यू जेनरेशन बास्केटबॉल अकादमी के मुख्य कोच अंकित चौहान द्वारा प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों के साथ अनुभवी खिलाडिय़ों के मार्गदर्शन में प्रतिदिन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। न्यू बास्केटबॉल प्रेसिडेंट प्रवीण मिश्रा द्वारा खिलाडिय़ों के लिए नए बास्केटबॉल ग्राउंड की मांग की गई जिसे नगरपालिका अध्यक्ष श्री राठौर द्वारा सहज स्वीकार कर पूर्ण सहयोग करने के आश्वासन के साथ नवीन बास्केटबॉल प्रशिक्षण संस्था न्यू जनरेशन अकादमी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। ब्लू बर्ड के संचालक जयंत दासवानी द्वारा बच्चों को ज्यादा से ज्यादा खेलों के प्रति रुचि जागृत कर उन्हें मोबाइल गेम से दूरी बनाकर ग्राउंड पर खेलने के लिए उनके अभिभावकों को भी प्रेरित करना चाहिए। सीहोर बास्केटबॉल को शहर में नई पहचान के साथ जीवित रखने के लिए प्रयासरत सहयोगी पूर्व बास्केटबॉल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आदरणीय बसंत दासवानी द्वारा इस संपूर्ण आयोजन के व्यवस्थित शुभारंभ एवं समापन के लिए अंत में आभार प्रकट किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें